सरकारी जमीन पर बना है नागाजी कॉलेज, गिरेगी गाज

सरकारी जमीन पर बना है नागाजी कॉलेज, गिरेगी गाज

ग्वालियर। ग्राम भाटखेड़ी (बिलौआ) के सरकारी सर्वे नंबरों पर बालकेशानंद शिक्षा प्रसार समिति द्वारा पांच सरकारी नंबरों पर कब्जा करके बाउंड्री एवं अन्य पक्का निर्माण कर लिया है। आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सरकारी जमीन मुक्त कराने के आदेश किए हैं।

कलेक्टर को बताया गया था कि ग्राम भाटखेड़ी के बिलौआ स्थित सर्वे नंबर 196 (एस) 197 (एस) 214 (एस) 215 (एस)219 ( एस) की जमीन पर कब्जा करके व्यावसायिक व्यापार कॉलेज बनाकर व्यापार किया जा रहा है। सर्वे क्रमांक 196 (एस) रकबा 0. 4080 तथा 197 (एस) 0.2300 की जमीन पर शमसान घाट बना हुआ है। घाट पर टीनशेड़ भी है लेकिन भूमाफिया ने इस जमीन पर बेजा कब्जा कर लिया। सिथौली रोड स्थित नागाजी कॉलेज के संचालक की उक्त सरकारी जमीन पर तैयार किए गए कॉलेज की जमीन को हटाने के लिए कई बार प्रशासकीय अधिकारी को आवेदन दिए जा चुके हैं।

आरटीआई कार्यकर्ता ने कलेक्टर को दिया पत्र

आरटीआई कार्यकर्ता राकेश सिंह कुशवाह निवासी बुलबुलपुरा घासमंडी ग्वालियर द्वारा कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को दिए पत्र में सरकारी जमीन दबाने का उल्लेख किया गया है। राकेश सिंह इस जमीन को मुक्त कराने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। कलेक्टर ने इस पत्र पर पूरे मामले की जांच कराने एवं सरकारी जमीन को मुक्त कराने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया है।

उपरोक्त सरकारी नंबरों की जमीन किस काम में उपयोग की जा रही है, इसकी जांच कराई जाएगी और अगर बेजा कब्जा मिला तो उसे ध्वस्त किया जाएगा। -अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर