एनसीईएल को 7,000 करोड़ के ऑर्डर मिले, 50 प्र.मुनाफा साझा किया जाएगा
नई दिल्ली। सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि नव स्थापित नेशनल कोऑपरेटिव फॉर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (एनसीईएल) को अबतक 7,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं। साथ ही निर्यात निकाय समर्थन मूल्य के अतिरिक्त कम से कम 50 प्रतिशत लाभ सदस्य किसानों के साथ साझा करेगा। शाह ने यहां एनसीईएल का ‘लोगो’ और वेबसाइट जारी करते हुए कहा कि एनसीईएल 15,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर पर बातचीत कर रही है।
एनसीईएल को इस साल 25 जनवरी को बहु-राज्य सहकारी सोसायटी अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया था। उन्होंने कहा कि एनसीईएल सहकारी समितियों को वैश्विक निर्यात बाजार का दोहन करने और अंतरराष्ट्रीय मानकों का अनुपालन करने वाले उत्पादों का उत्पादन करने में मदद करेगी। देश में करीब आठ लाख सहकारी समितियां हैं, जिसके 29 करोड़ से अधिक सदस्य हैं। शाह ने राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में एनसीईएल एक अस्थायी कार्यालय से काम कर रही है। अबतक हमें (एनसीईएल) 7,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं और 15,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर पर बातचीत जारी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनसीईएल सहकारी समितियों के सदस्य किसानों से निर्यात की जाने वाली वस्तुओं को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदेगी। उन्होंने कहा कि एनसीईएल को निर्यात से मिलने वाले कुल लाभ में से आधा यानी करीब 50 प्रतिशत सीधे सदस्य किसानों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाएगा। मुनाफा एमएसपी के इतर होगा। उन्होंने कहा चाहे गेहूं हो, चीनी हो या दुग्ध उत्पाद, किसानों को फिलहाल कुछ नहीं मिलता। एनसीईएल कम से कम 50 प्रतिशत मुनाफा किसानों के साथ साझा करेगी। एनसीईएल न केवल निर्यात से मुनाफा कमाने पर ध्यान केंद्रित करेगी, बल्कि किसानों को निर्यात बाजार के लिए उत्पाद बनाने में भी मदद करेगी।
गोयल आज से दो दिन की सऊदी अरब यात्रा पर
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 24 अक्टूबर से सऊदी अरब की अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान रियाद में वरिष्ठ नेताओं तथा कारोबार जगत के लोगों से मुलाकात करेंगे। सोमवार को जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। मंत्री दोनों देशों के बीच व्यापार तथा निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा कर सकते हैं। गोयल सऊदी अरब के रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (एफआईआई) के सातवें संस्करण में हिस्सा लेंगे। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, वह ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुल अजीज बिन सलमान अल-सऊद सहित वाणिज्य मंत्री माजिद बिन अब्दुल्ला अलकस्साबी, निवेश मंत्री खालिद ए. अल फलीह, उद्योग एवं खनिज संसाधन मंत्री बांदर बिन इब्राहिम अल खोरायफ और गवर्नर पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (पीआईएफ) यासिर रुम्मय्यान सहित अन्य गणमान्य लोगों से मुलाकात करने वाले हैं।