क्षेत्र की जनता से मेरा रिश्ता दुख-सुख का: गोयल

क्षेत्र की जनता से मेरा रिश्ता दुख-सुख का: गोयल

ग्वालियर। सोमवार को विकास यात्रा 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र कें वार्ड 27 में बारादरी चैराहे से प्रारंभ होकर गिर्राज जी मंदिर से अग्रसेन चैराहा, खुला संतर, नया संतर, बेहरा पंडित संतर, नदी संतर, मुखर्जी नगर, बारादरी चैराहा, मीरा नगर, पीतल कारखाना, गेरू वाला बंगला होते हुए आर्य नगर से संभाजी कॉलोनी, नर्मदा कॉलोनी, ईदगाह होते हुए जनचैपाल एवं समापन रामनगर पर संपन्न हुई । यात्रा के दौरान 61 लाख की लागत की 2 सड़कों का लोकार्पण, एवं 2 नलकूप खनन का भी लोकार्पण किया गया।

इस विकास यात्रा में अलग- अलग स्थानों पर लगभग 93 हितग्राहियों को प्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एवं कई हितग्राहियों को खा़द्यान्न वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने क्षेत्र की जनता एवं भाजपा कार्यकतार्ओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि चुनाव आते-जाते रहते हैं मैंने क्षेत्र की जिस माटी में जन्म लिया है उससे मेरा रिश्ता वोटों का नहीं बल्कि क्षेत्र की प्रगति विकास एवं दु:ख सुख का है। यह रिश्ता जिन्दगी के आखिरी मुकाम तक कायम रहेगा। उपचुनाव में जनता ने जो जनादेश दिया उसका सम्मान करते हुए मैं एक सिपाही की भूमिका में क्षेत्र की प्रगति विकास के लिये संकल्पित हूं। एक बार सुख के क्षणों में आपके बीच उपस्थित न हो सकंू, लेकिन दु:ख के क्षणों में हमेशा आपके बीच खड़ा मिलूंगा यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभय चौधरी पूर्व मंत्री माया सिंह, रामेश्वर भदौरिया, रामवरन सिंह गुर्जर, अशोक जैन, धर्मेन्द्र राणा, हंसराज तलरेजा, हरिओम झा आदि मौजूद रहे।