मस्क ने ट्विटर पर पीएम मोदी को फॉलो करना किया शुरू

मस्क ने ट्विटर पर पीएम मोदी को फॉलो करना किया शुरू

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स और माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करना शुरू कर दिया है। पूरी दुनिया में सिर्फ 195 लोग हैं, जिन्हें मस्क फॉलो करते हैं। इस बात की जानकारी खुद मस्क ने ट्वीट करके दी है। वहीं, पीएम मोदी के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 87 मिलियन से भी ज्यादा है। पीएम मोदी इस सोशल साइट पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक हैं। वहीं, हाल ही में मस्क के अब सबसे ज्यादा फॉलोअर्स होने की खबर सामने आई थी। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति ने ये कामयाबी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और गायक जस्टिन बीबर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़कर हासिल की है। अब ट्विटर पर मस्क के पास 13.3 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं। बराक ओबामा 2020 से ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की लिस्ट में टॉप पर थे।

ट्विटर ने बीबीसी को बताया- सरकारी मीडिया संस्थान

वाशिंगटन। ट्विटर ने हंगामे के बाद अमेरिका के रेडियो नेटवर्क नेशनल पब्लिक रेडियो को दिया गया ‘राज्य-संबद्ध मीडिया’ लेबल वापस ले लिया है। उसने अब रेडियो को सरकार द्वारा वित्त पोषित बताया है। एलन मस्क के सोशल मीडिया नेटवर्क ने उस नए लेबल को बीबीसी पर भी लागू किया है, जिसे मुख्य रूप से ब्रिटिश परिवारों द्वारा लाइसेंस शुल्क का भुगतान करके वित्त पोषित किया जाता है। दरअसल, खबरों की माने तो ब्रिटेन के राष्ट्रीय प्रसारक ने ट्विटर से स्पष्टीकरण मांगा था। वहीं, नेटवर्क द्वारा शिकायत किए जाने के बाद सामने आया कि राज्य-संबद्ध शब्द अपमानजनक और गलत है। इस पर ट्विटर ने शनिवार रात को गुपचुप तरीके से बदलाव कर दिया।