मस्क ने ट्विटर का लोगो बदला, अब एक्स होगी नई पहचान
न्यूयॉर्क। ट्विटर को खरीदने के बाद लगातार बदलाव कर रहे एलन मस्क ने अब सोशल मीडिया साइट का नाम ही बदल दिया है। ट्विटर को अब ‘एक्स’ के नाम से जाना जाएगा। ट्विटर का लोगो बदलने के साथ ही उसे एक्स डॉट कॉम से जोड़ दिया गया है। इसमें एक्स डॉट कॉम टाइप करने पर ट्विटर खुल जाएगा। खास बात यह है कि मस्क ने एक्स डॉट कॉम यूआरएल को साल 2017 में खरीदा था। एलन मस्क ने दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने के बाद कई बदलाव किए। मस्क का एक लक्ष्य रेवेन्यू जेनरेट करना रहा, क्योंकि ट्विटर घाटे में चल रहा है। हालांकि, उनके खरीदने के बाद इसका एड रेवेन्यू और तेजी से घटा है।
- मालिक बनने के बाद मस्क ने सबसे पहले ब्लू टिक को पेड कर दिया।
- ग्रे और गोल्डन चेकमार्क दिए।
- ट्विटर के लोगो में अपने कुत्ते का फोटो लगा दिया।
- ट्वीट एम्बेड करने के लिए फीस रखने का प्रस्ताव रखा।
एक्स से इतना प्यार कि बेटे के नाम में भी एक्स है
एलन मस्क का लेटर एक्स के साथ 24 साल पुराना नाता है। साल 1999 में एलन मस्क ने ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी एक्स डॉट कॉम बनाई थी। साल 2017 में मस्क ने पे पाल की वेबसाइट के यूआरएल एक्स डॉट कॉम को एक बार फिर खरीदा था। मस्क ने तब ट्वीट कर बताया था कि वह इस डोमेन के साथ इमोशनली बेहद कनेक्टेड हैं। उन्हें एक्स से इतना प्यार है कि बेटे के नाम में भी एक्स है। उनके बेटे का नाम XÆ A-12 है, जिसे लेकर मजाक बना था।
ट्विटर के लोगो में बदलाव पर क्या बोले यूजस
- यूजर होंगे - एक्स मेन
- वीडियो - एक्स वीडियो
- इंμलूएंसर्स कहलाएंगे-एक्स रेटेड
- जो ट्विटर को छोड़ेंगे वो-एक्स लवर्स - लारा माइल्स
एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदल दिया है। एक ऐसी चीज, जिसने ट्विटर की दुनिया में पहचान बनाई, इसे अचानक ही बदल दिया गया। एक्स से ट्विटर को पोर्न वेबसाइट जैसा बना दिया है। यह अब तक लिया गया सबसे मूर्खतापूर्ण निर्णय होगा। - अनीस जेरबी