अकेलेपन से बचने कोविड में शुरू किए म्यूजिकल ग्रुप ने तीन साल किए पूरे
कोविड के पहले लॉकडाउन में जब सब अपने घरों में कैद थे तब सीनियर सिटीजंस सबसे ज्यादा मुश्किल दौर से गुजरे क्योंकि उनका सोशल सर्किल उनसे दूर हो चुका था, बच्चे विदेश में बसे थे और उनसे बात करने वाला कोई न था। अकेलेपन की घबराहट से बचने के लिए साल 2020 में सीनियर सिटीजंस के एक संडे म्यूजिकल ग्रुप बनाया और जूम के जरिए सिंगिंग शुरू करने की पहल की और इसी महीने उनकी इस पहल के तीन साल पूरे हुए जो अब तक जारी है। कोविड से लेकर अब तक यह ग्रुप 121 म्यूजिकल इवेंट कर चुका है। 2020 से लेकर 2021 तक जूम पर चला सिंगिंग ग्रुप 2022 से शहर होटल्स में म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन रविवार को करता है। नेशनल हैप्पीनेस हैपन डे के मौके पर अपनी और अपने दोस्तों की खुशियों का ख्याल रखने वाले इस ग्रुप के सदस्य हर संडे परफॉर्म करने का इंतजार करते हैं।
30 से 35 साल पुराने दोस्त हैं
सभी कपल हर रविवार को मिलते हैं और कराओके सिंगिंग करते हैं। मप्र रोज सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष एसएस गद्रे कहते हैं, विदेश में बसे हमारे बच्चे भी खुश हैं कि माता-पिता को कुछ रचनात्मक करने का मौका मिल रहा है। सीनियर सिटीजंस का यह ग्रुप कोविड में बना और आज तक 121 परफॉर्मेंस दे चुके हैं। अच्छी बात यह है कि इस ग्रुप में सभी की कॉमन हॉबी सिंगिंग है। सभी एक-दूसरे के 30 से 35 साल पुराने दोस्त हैं।
हमें सुनने के लिए विदेश से बच्चे भी जु़ड़ जाते हैं
मेरा बेटा आयरलैंड में रहता और बेटी भी बाहर है तो कोविड में हम बिल्कुल अकेले थे और सभी मित्रों के बच्चे बाहर थे, हमने तय किया कि कुछ तो क्रिएटिव करना होगा जिससे घर के भीतर मन लगा रहे। अब हमारे बच्चे भी ऑनलाइन कनेक्ट हो जाते हैं। -विश्वास भावे, सेवानिवृत, भेल अधिकारी
यूएस से दोस्त भी देते हैं संडे को प्रस्तुति
रविवार को हमने शाम के समय इवेंट किया था ताकि अमेरिका में रह रहे हमारे फ्रेंड्स भी सिंगिंग कर सकें, तो प्रतिभा और श्रीकांत देशपांडे यूएस से हमारे साथ जुड़े। हम हर रविवार को थीम के साथ प्रस्तुति रखते हैं जिसमें तीज-त्योहार, गायकों की जन्म या पुण्यतिथि व अन्य थीम होती हैं। पूरे हμते रिहर्सल करते हैं और फिर तरोताजा महसूस करते हैं। -एसके श्रीवास्तव, ग्रुप मेंबर
कोविड के बाद भी ग्रुप जारी रहेगा सोचा नहीं था
पहली बार जूम से शुरू हुई हमारी यह सिंगिंग आज 121 वें शो तक पहुंच चुकी हैं। हमने सोचा नहीं था कि कोविड के बाद भी यह जारी रह सकेगी लेकिन अब इतनी अच्छी सिंगिंग होने लगी है कि हम होटल में रविवार को इसका आयोजन करते हैं। -नंदिता गद्रे, ग्रुप मेंबर