मुन्नालाल का छलका दर्द, भरोसे में लेकर निर्णय करते तो विधायकी छोड़ी, ऐसे ही टिकट को भी छोड़ देता
ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व से माया ंिसंह को प्रत्याशी बनाने के लिए मुन्नालाल समर्थकों द्वारा किए जा रहे विरोध का पटापेक्ष हो गया। सोमवार शाम को हुई बैठक में मुन्नालाल गोयल का समर्थकों के सामने दर्द छलक बैठा। साथ ही बैठक में मौजूद समर्थकों से कहा कि पार्टी नेता यदि मुझे भरोसे में लेकर बता देते कि टिकट किसी और को देना है, तो मैं 3 साल पहले विधायकी छोड़ने जैसे ही टिकट की दावेदारी भी छोड़ देता। सोमवार की देर शाम हुरावली स्थित गोयल मैरिज गार्डन पर बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल समर्थकों की बैठक रखी गई थी। जिसमें मुन्नालाल गोयल ने कहा कि पार्टी हाईकमान के निर्णय को हम सभी को मानना है और भाजपा के लिए काम करना है। क्योंकि हम केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ंिसंधिया के साथ कांग्रेस में गए थे और वहां से उनके साथ ही भाजपा में आए थे। अब हमने टिकट कटने पर अपने मन की बात उन्हें बता दी है, जिसके बाद उनके द्वारा उचित निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं पहले भी आमजन के साथ हर वक्त खड़ा था और आज भी खड़ा हूं कल भी साथ खड़ा रहूंगा। इस मौके पर पार्षद ब्रजेश श्रीवास, पूर्व पार्षद विद्यादेवी कौरव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।
अलग-अलग दौर की चर्चा के बाद हुई बैठक
मैरिज गार्डन में मौजूद कार्यकर्ताओं से बातचीत करने से पहले मुन्नालाल गोयल समर्थक चुंिनंदा नेताओं ने अलग- अलग गुटों में एकत्रित होकर चर्चा की। इसके बाद सभी लोग पंडाल में बैठे सभी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे, जहां समर्थक नेताओं ने भाजपा में रहकर काम करने के निर्णय को सही बताया।
पार्टी अगर भरोसे में लेकर टिकट देती तो विधायकी की तरह टिकट की दावेदारी भी छोड़ देता। मुन्नालाल गोयल,अध्यक्ष, बीज निगम ग्वालियर