शहडोल को नगरपालिक निगम, एयरपोर्ट और कॉलेज की सौगात

सीएम ने की घोषणाएं, स्कूटी वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल

शहडोल को नगरपालिक निगम, एयरपोर्ट और कॉलेज की सौगात

भोपाल/शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को शहडोल में राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकंडरी विद्यालयों में 2022-23 में प्रथम स्थान पाने वाले 7 हजार 790 विद्यार्थियों को स्कूटी खरीदने के लिए राशि प्रदान की। मुख्यमंत्री ने प्रतीक स्वरूप शहडोल संभाग के छह विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबी सौंपी तथा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के प्रशिक्षणार्थियों को आॅफर लेटर प्रदान किए। यहां उन्होंने कहा कि शहडोल में नगरपालिक निगम स्थापित होगा, साथ ही यहां शीघ्र ही एयरपोर्ट होगा। इससे क्षेत्र में उद्योग स्थापना और निवेश को गति मिलेगी, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। शहडोल में एक और महाविद्यालय आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शहडोल से नागपुर की सीधी रेल सेवा आरंभ हो रही है, जिससे परिवहन सुगम होगा।

उपलब्ध होंगी शिक्षा की विश्व स्तरीय सुविधाएं

मुख्यमंत्री ने कोई भी विद्यार्थी पैसे के कारण उच्च शिक्षा से वंचित न रहे इस उद्देश्य से राज्य सरकार ने मेधावी विद्यार्थियों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए विशेष व्यवस्था की है। मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रबंधन और विधि क्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश प्राप्त करने पर विद्यार्थियों की फीस राज्य सरकार द्वारा भरवाई जा रही है।

एशिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग वॉल का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने क्रीड़ा परिसर विचारपुर में 6 करोड़ 43 लाख रुपए लागत से बनी एशिया की सबसे बड़ी आईएससी प्रमाणित स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग वॉल का वर्चुअल लोकार्पण किया। इसके साथ ही 96 करोड़ 62 लाख रुपए के कार्यों का भूमि-पूजन किया तथा 6.43 करोड़ रुपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने युवा अन्नदूत योजना, एसएसजी क्रेडिट लिंकेज, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन और मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए।

विद्यार्थी बिना हेलमेट के न चलाएं स्कूटी:

मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों में परस्पर प्रतिस्पर्धी भाव बढ़ाने के उद्देश्य से लैपटॉप और अब शाला में प्रथम आने वालों को स्कूटी प्रदान की जा रही है। वाहन नियम के अनुसार ही चलाएं और हेलमेट पहनना अवश्य सुनिश्चित करें।