मुंबई इंडियंस की गुजरात जायंट्स पर रिकॉर्ड जीत से WPL का आगाज
नवी मुम्बई। कप्तान हरमनप्रीत कौर की आतिशी पारी के बाद गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के उद्घाटन मैच में शनिवार को गुजरात जायंट्स को रिकॉर्ड 143 रन से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान का धमाकेदार आगाज किया। हरमनप्रीत ने केवल 30 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके शामिल हैं। उनके अलावा हेली मैथ्यूज ने 31 गेंदों पर 47 और एमिलिया केर ने 24 गेंदों पर नाबाद 45 रन की उपयोगी पारियां खेली। हरमनप्रीत और केर ने चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की, जिससे मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 5 विकेट पर 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य के सामने गुजरात जायंट्स की टीम शुरू में ही लड़खड़ा गई। एक समय उसका स्कोर 7 विकेट पर 23 रन था। उसकी टीम आखिर में 15.1 ओवर में 64 रन पर ढेर हो गई।