तेल-गैस के बाद कार भी बेचेंगे मुकेश अंबानी, एमजी मोटर्स से डील की तैयारी
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन, मशहूर बिजनेसमैन और अरबपति मुकेश अंबानी तेल, गैस, सस्ते मोबाइल प्लान बेचने के बाद अब कार के कारोबार में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं। हाल ही में उनके लंदन की कंपनी से डील करने की बात सामने आई है। बता दें, लंदन की एमजी मोटर्स अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने का विचार कर रही है। इसके लिए वो रिलायंस इंडस्ट्री, हीरो ग्रुप, प्रेमजी इन्वेस्ट और जेएसडब्ल्यू से बात कर रही है। जानकारी के मुताबिक, इस डील को रिलायंस इंडस्ट्री फाइनल रूप दे सकती है। इसके साथ ही कार के कारोबार में मुकेश अंबानी की एंट्री हो जाएगी। एमजी मोटर्स इंडियन कंपनियों से हिस्सेदारी खरीदने चर्चा कर रही। इसमें रिलायंस इंडस्ट्री का नाम भी शामिल है। एमजी मोटर्स इस साल के लास्ट तक अपनी इस डील की क्लोजिंग कर सकती है। दरअसल, एमजी मोटर्स को अपने अगले प्लान के लिए फंड की जरूरत है, जिसके लिए वो अपनी कंपनी के कुछ शेयर को बेचना चाहती है कर उससे जो फंड इकट्ठा होगा, उसका इस्तेमाल वो अपने आगे के काम में करेगी। एमजी मोटर्स देश में अपनी ग्रोथ के अगले चरण के लिए करीब 5 हजार करोड़ रुपए जुटाना चाह रही है। डील के बाद मुकेश अंबानी की एंट्री आटोमोबाइल सेक्टर में हो जाएगी।
एमजी मोटर्स 5 साल में लाएगी 5 नए मॉडल्स
एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार के लिए अपने 5 साल के रोडमैप का खुलासा किया है, जिसके तहत कंपनी एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, नई तकनीक के स्थानीयकरण, नए प्रोडक्ट लॉन्च, जिसमें ज्यादातर ईवी शामिल हैं। इसके लिए नए निवेश की तैयारी में है। कंपनी के अनुसार 2028 तक भारत में 4 से 5 नए मॉडल को लॉन्च करेगी और उनमें से ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहन होंगे। कंपनी को उम्मीद है कि अगले 5 वर्षों में उसकी कुल बिक्री में 65 से 75 प्रतिशत हिस्सेदारी ईवी की होगी। अभी कंपनी भारत में दो इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ मौजूद है, जिसमें जेडएस ईवी और कॉमेट ईवी शामिल हैं।