मुहर्रम: आज निकलेगा मातमी जुलूस, ट्रैफिक डायवर्ट

पुराने शहर की गलियों में देर रात तक या हुसैन के नारे गूंजे, कई ताजिए भी पहुंचे

मुहर्रम: आज निकलेगा मातमी जुलूस, ट्रैफिक डायवर्ट

भोपाल। शहर की गलियों में देर रात तक या हुसैन के नारे गूंजें। ये नजारा शुक्रवार रात पीरगेट और आसपास के हिस्से में देखने को मिला। यहां कई ताजिए भी पहुंचे। गश्त के बाद ये अपने मुकाम पर लौट गए। शनिवार को मुहर्रम का पारंपरिक जुलूस निकाला जाएगा। हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए पिछले आठ दिनों से मजलिसों और तकरीरों का सिलसिला चल रहा है। मंगलवारा, जुमेराती, नारियल खेड़ा में कई जगह ताजिए बनाए जाते हैं। हिंदू धर्म के लोग भी सालों से ताजिए रख रहे हैं। मप्र मुस्लिम त्योहार कमेटी के प्रांतीय सचिव हिफजुर रहमान ने बताया कि शहर का सबसे बड़ा ताजिया हाजी निसार किन्नर मंगलवारा और दूसरा बड़ा ताजिया हाजी सुरैया किन्नर बुधवारा का नजर आएगा। इस दौरान ताजियों को अंतिम रूप दिया गया। इस संबध में मप्र त्योहार कमेटी की बैठक हुई। यौमू आशूरा दस मुहर्रम होगा। इस दौरान प्रदेश के कई इमामबाड़ों, दरगाहों के पास जलसे और लंगर का आयोजन किया जाता है। परम्परागत जलसे और जुलूस भी निकाले जाते हैं। हजारों की संख्या में अकीदतमंद इसमें शामिल होते हैं। यहां से निकलेगा जुलूस : मोहर्रम के दिन अलम के मातमी जुलूस इमामबाड़ा, इरानियां स्टेशन और इमामबाड़ा, नगर निगम कॉलोनी, काजी कैंप से उठेंगे, जो स्टेशन और काजी कैंप के जुलूस भोपाल टाकीज चौराहे मिलेंगे जहां मजलिसे-अंजा संपन्न होगी तथा दोनों जुलूस एक साथ पीरगेट पहेुंचकर दरबार ए हुसैनी फतेहगढ़ के जुलूस के साथ चलेंगे और जुलूस करबला पहुंचकर संपन्न होगा। फिर जुलूस रॉयल मार्केट, ताजुल मसाजिद से होकर विभिन्न रास्तों से प्राचीन करबला मैदान पर दोपहर तक पहुंचेगा। इसके पीछे सभी ताजियों, सवारियों,अखाड़ों, परचमों, ढ़ोल ताशों के काफिले भी करबला पहुंचेंगे। जुलूस में अनेक समाजों धर्मों के ताजिए, अलम मुबारक भी विशेष रूप से शामिल रहेंगे।

दोपहर 12 बजे के बाद शहर के अंदर वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित 

मोहर्रम के मौके पर निकलने वाले मातमी जुलूस को देखते हुए 29 जुलाई को शहर के भीतर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। दोपहर 12 बजे के बाद वाहनों के लिए रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी एवं मोती मस्जिद, पीरगेट, इमामी गेट, रॉयल मार्केट, जीएडी चौराहा, भोपाल टॉकीज तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे जुलूस के दौरान इस रास्ते से न निकले और उन्हें सहयोग करें। वैकल्पिक मार्ग : नये भोपाल से पुराने शहर जाने के लिए रोशनपुरा चौराहा से कन्ट्रोल रूम, लिलि टॉकीज चौराहा, काली मन्दिर तलैया, भारत टॉकीज चौराहा, हमीदिया रोड होकर आवागमन कर सकेंगे। बैरागढ़ एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे । भोपाल शहर से सीहोरइंदौर एवं राजगढ-ब्यावरा की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे । एयरपोर्ट के लिए वैकल्पिक मार्ग : राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा,नीलबड़ तिराहे से दाएं मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड़, खजूरी सड़क, मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे । इसके अलावा प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चैराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।