देवरानी-जिठानी की मारपीट से हुई थी सास की मौत

देवरानी-जिठानी की मारपीट से हुई थी सास की मौत

ग्वालियर। एक माह पहले इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की हुई मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करने के बाद अब आरोपी बड़ी बहू सहित अन्य दो को गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में अभी तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है, जिसमें एक आरोपी खुद मृतका का बड़ा बेटा है। जो कि अपनी मां से मारपीट के समय घर की कुंदी लगाकर आरोपियों का साथ दे रहा था।

पुलिस ने इस मामले में वीडियो के आधार पर हत्यारों के नाम उजागर किए है। ज्ञात हो कि सात मार्च को आंतरी थाना क्षेत्र के पीपरीपुरा में बुजुर्ग मुन्नी देवी की बेरहमी से उसके ही परिवार वालों ने मारपीट की थी, जिसके बाद घायल को इलाज के लिए जेएएच में भर्ती कराया गया था, जहां दो दिन बाद दस मार्च को मुन्नी देवी ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मृतका की छोटी बहू चंदा, चंदा के पिता अमर सिंह और अमर सिंह के बेटों अजय और विजय को आरोपी बनाया था।

वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे, पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, इसी बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि दतिया में अमर सिंह और उसका बेटा अजय अपने घर आए हैं। इसका पता चलते ही पुलिस टीम के साथ दतिया में दबिश दी और अमर सिंह व विजय को पकड़ लिया। पुलिस इस मामले में चंदा और उसके पिता व भाइयों को आरोपी मान रही थी कि तभी पता चला कि वारदात में चंदा तो थी ही, लेकिन मुख्य आरोपी चंदा की जिठानी सावित्री है। पुलिस असमंजस में थी कि कहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए तो बड़ी बहू का नाम नहीं लिया गया है।

सास से नहीं बैठती थी पटरी

पुलिस पड़ताल में पता चला है कि मृतका की बड़ी बहू सावित्री से पटरी नहीं बैठती थी और दो साल पहले सावित्री ने सास की मारपीट की थी, जिसमें उसको सात टांके आए थे। इस मामले की शिकायत नहीं हुई थी। लेकिन मुन्नी देवी ने उसे अलग कर दिया, इसके बाद उसने छोटे बेटे रवि का विवाह दतिया निवासी चंदा से किया था। ससुराल आने के बाद देवरानी और जिठानी में अच्छी पटने लगी तो सास ने विरोध किया। तभी बात जब ज्यादा बढ़ गई तो चंदा ने अपने पिता व भाइयों को बुला लिया। इस मामले में अमर सिंह पंचायत करने आया था और मुन्नी देवी विरोध कर रही थी कि तभी बड़ी बहू सावित्री और बड़ा बेटा वहां पर आ गए और विवाद होने लगा। जिस पर सावित्री ने सास की डंडों से मारपीट कर दी। इस दौरान धर्मेन्द्र अपनी पत्नी की मदद कर रहा था और चंदा और उसके परिजन सावित्री का मनोबल बढ़ा रहे थे।

वीडियो में मिले सबूत, तब बढ़े आरोपी

टीआई आंतरी देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस पड़ताल कर रही थी कि तभी पुलिस के हाथ एक वीडियो लगा, जिसमें पूरी घटना कैद और बड़ी बहू मारपीट कर रही है और बड़ा बेटा, छोटी बहू व उसके परिजन उसका सहयोग कर रहे हैें। सबूत मिलते ही पुलिस ने सावित्री को हिरासत में ले लिया है। सावित्री के पकड़े जाते ही बड़ा बेटा धर्मेन्द्र फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

सबसे छोटे बेटे की होनी है शादी

पुलिस ने बताया कि मृतका के सबसे छोटे बेटे की 18 अप्रैल को शादी होना है, ऐसे में उसका बड़ा भाई और आरोपी धर्मेन्द्र शादी के कार्ड बांटने के बहाने फरार हो गए है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टी रवाना कर दी गई है

मारपीट की शिकार महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था, इस मामले हत्या की धाराओं में इजाफा हुआ था। प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जल्द ही अन्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा। निरंजन शर्मा, एएसपी देहात