FB-वॉट्सऐप में मां को किया व्यस्त,सास-बहू का तनाव खत्म

FB-वॉट्सऐप में मां को किया व्यस्त,सास-बहू का तनाव खत्म

जबलपुर। जरूरत बन चुका मोबाइल अब सास और बहू के झगड़े भी निपटा रहा है। यह बात सुनने अजीब जरूर है, लेकिन यह सच है। परिवार परामर्श केन्द्र में कई सास, बहू के विवाद के मामले सामने आए। काउंसलिंग करके उन्हें सोचने के लिए समय दिया गया। लेकिन बाद में जब उनसे बात हुई तो पता चला कि बहू और सास तो अब मां-बेटी जैसी रह रही हैं। इसका कारण पता किया गया तो सामने आया कि बेटे ने मां को एन्ड्राइड मोबाइल दिला दिया था। फिर सास फेसबुक और वॉट्सऐप चलाते हुए पूरा दिन बिताने लगी है।

परामर्श केन्द्र में ऐसे लगभग 20 प्रतिशत मामले आए हैं, जिसमें सास-बहू के विवाद का ऐसे ही समाधान हो गया। बताया जा रहा है कि परिवार परामर्श केन्द्र में सास-बहू के घरेलू विवाद के मामले आ रहे थे। उनमें मामूली घरेलू बातों पर झगड़े होते थे। विवाद को सुलझाने के लिए दोनों की काउंसलिंग की जाती थी।

केस-1

माढ़ोताल क्षेत्र में रहने वाली एक महिला और उसकी सास में आए दिन छोटी- छोटी बात को लेकर विवाद होता था, जो परिवार परामर्श केन्द्र पहुंचीं। झगड़े को देखते हुए युवक ने अपने कंपनी से लोन लेकर मां को एन्ड्राइड मोबाइल दिया जिसके बाद झग़ड़े कम हो गए।

केस-2

रांझी क्षेत्र में बहू और सास का विवाद परामर्श केन्द्र पहुंचा था। महिला का पति छोटा सब्जी व्यापारी है, जिसने मोबाइल किश्तों में खरीदकर मां को दिया और उसमें फेसबुक और वॉट्सऐप डाउनलोड कर सभी रिश्तेदारों को जोड़ दिया। इसके बाद विवाद न के बराबर हो गए।

मोबाइल में बिजी हो गई मां

कई मामलों में विवाद खत्म होता नहीं दिखा, तो बेटे ने मां को एन्ड्राइड मोबाइल खरीद कर दिया और उसमें फेसबुक और वॉट्सऐप डाउनलोड कर उसे चलाना सिखा दिया। फिर मां मोबाइल में ही व्यस्त रहने लगी।

सास, बहु का विवाद मामूली घरेलू बातों पर ही होता है। कुछ युवकों ने इसका समाधान अपनी मां को मोबाइल देकर निकाला। जिससे अब उनके घर में सास, बहु के विवाद में बहुत कमी आई है। - अंशुमान शुक्ला, प्रधान परामर्श दाता कुटुम्ब न्यायालय