ग्वालियर के साथ अंचल के ज्यादातर जिले हुए रिन्यूअल, मिला 10 फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू
ग्वालियर। आगामी वर्ष 2023-24 के लिए प्रदेश आबकारी विभाग द्वारा पॉलिसी लाए जाने के बाद शराब ठेकों के रिन्यूअल की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यही कारण है कि ग्वालियर अंचल में सबसे पहले गुना-अशोकनगर व श्योपुर के बाद ग्वालियर जिले का रिन्यूअल पूरा हो गया है। साथ ही ग्वालियर में 75 प्रतिशत दुकानों के नवीनीकरण होते ही विभाग को 29 करोड़ ज्यादा राजस्व मिला है।
आबकारी विभाग द्वारा मार्च 2023 में ठेकों के नवीनीकरण प्रक्रिया के चलते ग्वालियर जिले के 45 शराब समूहों के लिए प्रोसेस हुई, जिसमें जिले के 36 समूहों पर विभाग को नवीनीकरण आवेदन प्राप्त हो गए और जिले के नवीनीकरण के लिए तय टारगेट 438 करोड़ में से 326 करोड़ की राशि मिल गई। हालांकि आगामी वित्तीय वर्ष के लिए नवीनीकरण के प्राप्त आवेदनों में अभी मात्र 36 समूहों की 92 कंपोजिट शराब दुकानों के आवेदन आए हैं, जो चालू वित्तीय वर्ष में मिली राशि 297 करोड़ से 10 प्रतिशत यानि लगभग 29 करोड़ ज्यादा है। वहीं अभी तय नवीनीकरण के लिए कुल 9 समूह बकाया है, जिनसे तय टारगेट की बकाया राशि लगभग 112 करोड़ ली जाना है और आवेदन न आने की दशा में सभी नवीनीकरण से सभी बकाया समूहों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से 10 मार्च को किया जाएगा।
गुना-अशोकनगर-श्योपुर की शराब दुकानों का भी हो चुका है नवीनीकरण: नई पॉलिसी के अनुसार केवल 10 प्रतिशत राशि देकर पुराने ठेकेदारों द्वारा नए साल के लिए शराब ठेके रिन्यूअल कराए जाने में अच्छा रिस्पांस मिला है। जिसके चलते वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए गुना, अशोकनगर, श्योपुर की सारी शराब दुकानों का नवीनीकरण हो चुका है।
अंचल के अन्य जिलों में भी नवीनीकरण पूरा
ग्वालियर अंचल में आबकारी की रिन्यूअल पॉलिसी को सबसे ज्यादा तवज्जो मिलने के चलते मुरैना लगभग 80 फीसदी, भिंड 84 फीसदी, दतिया 73 फीसदी, और शिवपुरी में 80 से भी ज्यादा शराब दुकानों के समूह नवीनीकृत हो चुके हैं। इससे जिलों व संभाग भर के आबकारी अफसरों के चेहरे खिले हुए हैं। वहीं जिन जिलों में 100 प्रतिशत शराब दुकानें नवीनीकरण से शेष रह गई हैं, उनकी नीलामी की तैयारियां शुरू हो गई है।