फाउंटेन में काई, ग्वालियर स्लोगन गंदा देख सिंधिया बोले-7 दिन में एक बार करवाएं सफाई

फाउंटेन में काई, ग्वालियर स्लोगन गंदा देख सिंधिया बोले-7 दिन में एक बार करवाएं सफाई

ग्वालियर। थीम रोड पर लगे फाउंटेन में काई लग रही है, सप्ताह में एक बार सफाई की व्यवस्था निगम करवाए। साथ ही ग्वालियर स्लोगन पर टेप चिपका हुआ है, इसका कलर बदलकर साफ रखें। यह नसीहत केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने थीम रोड पर निरीक्षण के दौरान जिम्मेदार ठेकेदारी फर्म व अधिकारियों को दी। साथ ही एलिवेटेड रोड निर्माण देख ठेकेदारी फर्म को निर्देशित किया कि काम टाइम लिमिट व गुणवत्ता के साथ हो।

गुरुवार की दोपहर सुबह ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाजपा नेता व समर्थकों द्वारा स्वागत करने के बाद जारी निर्माण की जानकारी ली और 54.44 करोड़ की लागत से बनने वाले र्आईएसबीटी टर्मिनल स्थल पर पहुंचे, जहां उन्हें अधिकारियों ने बताया कि 52 बेस स्थल के अलावा 85 बेस पार्किंग स्थल बनेगा। जिसके बाद केन्द्रीय मंत्री ने उन्हें भविष्य की संभावना को देखकर 44 अतिरिक्त बेस पार्किंग बनाने व लगाई जा रही जालियां किले के मानमंदिर की तरह लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद रमटापुरा पर जारी एलिवेटेड रोड निर्माण स्थल पर केन्द्रीय मंत्री ने निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने के लिए आदेशित किया। केन्द्रीय मंत्री ने पैदल-पैदल महाराज बाड़े पर मल्टी लेवल कार पार्किंग, पैडेस्टेनाइजेशन, महाराज बाड़ा उद्यान और गवर्नमेंट प्रेस को भी देखा। जहां उन्होंने अधिकारियों से प्लानिंग समझते हुए कहा कि महाराज बाड़े को पुराने वैभव को पुन: लाने के लिए काम होना चाहिए। प्रिंटिंग प्रेस में 5.70 करोड़ से निर्मित किए जाने वाले औद्योगिक म्यूजियम के संबंध में अधिकारियों से बात करते हुए बाहर से ही पुराने लुक को निखारने के निर्देश स्मार्ट सिटी सीईओ को दिए। उन्होंने कहा कि म्यूजियम में ग्वालियर के उद्योगों का जो इतिहास है उसे संजोया जाए। इस दौरान लघु उद्योग निगम अध्यक्ष इमरती देवी, बीज विकास निगम अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, नेता प्रतिपक्ष हरिपाल,आशीष राठौड़, कलेक्टर अक्षयसिंह, निगमायुक्त किशोर कान्याल, सीईओ नीतू माथुर उपस्थित थे।

सीएम ने लाड़ली बहना योजना लाकर मातृ शक्ति को आत्मबल दिया

भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन पर केन्द्रीय मंत्री ने महिला मोर्चा की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा महिला मोर्चा का संगठन है, जो किसी दूसरे दल के पास नहीं है। केंद्र व राज्य की सरकार महिला उत्थान के लिए योजनाएं चला रही है। भाजपा ने महिलाओं को जो सम्मान दिया वह किसी राजनीतिक दल ने नहीं दिया। जिससे छात्राओं, महिला उद्यमियों को लाभ मिल रहा है। इसलिए नेत्रियां घर-घर जाकर लोगों को भाजपा से जोड़ने और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। क्योंकि यह आने वाले समय में चर्चा का विषय बनेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, मोर्चा जिलाध्यक्ष नीलिमा शिंदे, प्रभारी उपेंद्र सिंह बैस, करुणा सक्सेना, खुशबू गुप्ता, समीक्षा गुप्ता, सुमन शर्मा उपस्थित थे।

बाड़ा-थीम रोड पर लगाएं हेरिटेज पोल

केर्न्द्रीय मंत्री ने स्मार्ट रोड के निरीक्षण में लैंड स्कैंपिंग, फाउंटेन में काई व कार्यों में फिनिशिंग अधूरी देखकर कहा कि कार्य जल्द पूर्ण करें और हर सात दिन में सफाई की व्यवस्था हो। साथ ही उन्होंने 31 मई तक की टाइमलाइन दोहराते हुए कहा कि काम समय से होते ही लोकार्पण होंगे। साथ ही महाराज बाड़ा-थीम रोड पर विद्युत पोल आधुनिक नहीं, बल्कि हेरिटेज लुक के लगाने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि छोटे-बड़े सभी पोल एक ही डिजायन के हों और मौके पर 5 बिन्दुओं की प्राथमिकता में हरियाली को सही से करने, विद्युत लाइनों को अंडरग्राउण्ड करने के निर्देश दिए।

मुरार नदी सौंदर्यीकरण- जीर्णोद्धार में स्थानीय पत्थर का इस्तेमाल करें

केन्द्रीय मंत्री ने 39 करोड़ से 3 किमी हिस्से में 22 करोड़ की लागत से नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत हो रहे मुरार नदी के सौंदर्यीकरण- जीर्णोद्धार कार्यों को देखा। साथ ही कहा कि मुरार नदी का सौंदर्यीकरण-जीर्णोद्धार में स्थानीय पत्थर का इस्तेमाल करें, जिससे ग्वालियर की पहचान स्थापित हो। रमौआ बांध से लेकर जड़ेरूआ बांध तक मुरार नदी ग्वालियर व चंबल संभाग के लिए नवीन आकर्षण का केन्द्र बनेगी। इसलिए सभी कार्य उच्च तकनीक, गुणवत्ता व स्थानीय पहचान को ध्यान में रखकर कराने व पर्यटकों के बैठने के लिए स्टोन की बेंच लगाने के लिए कहा। वहीं नक्शे व प्लानिंग देख 100 करोड़ की लागत से बनाई द्वितीय चरण की डीपीआर को भी जल्द मंजूरी दिलाने व मुरार नदी के शेष 9 किमी में सौंदर्यीकरण-जीर्णोद्धार कार्य कराने की योजना बताई।