दो लाख से अधिक भक्त पहुंचे खजराना गणेश के दरबार में

दो लाख से अधिक भक्त पहुंचे खजराना गणेश के दरबार में

इंदौर। खजराना गणेश मंदिर पर परंपरागत तिल चतुर्थी महोत्सव एवं तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ कलेक्टर एवं मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह, पुलिस उपायुक्त अभिषेक आनंद एवं विधायक महेंद्र हार्डिया ने किया। भक्त मंडल की ओर से तिल-गुड़ के सवा लाख लड्डुओं के प्रसाद वितरण का शुभारंभ भी कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों ने किया। मंदिर पर सोमवार को दिनभर में 2 लाख से अधिक भक्त पहुंचे और स्वर्ण गहनों से शृंगारित खजराना गणेश के दर्शन किए।

भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी एवं कैलाश पंच ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ सुबह परिसर स्थित करीब 40 मंदिरों में ध्वजा पूजन के साथ हुआ। कलेक्टर आशीष सिंह, श्रीमती आशीष सिंह, पुलिस उपायुक्त अभिषेक आनंद एवं विधायक महेंद्र हार्डिया ने मंदिर के पुजारी पं. मोहन भट्ट एवं पं. अशोक भट्ट द्वारा वैदिक मंगलाचरण के बीच गणेशजी को स्वर्ण आभूषण धारण कराए। मंदिर परिसर सुबह से अन्नपूर्णा आश्रम के वेदपाठी विद्वानों द्वारा गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ से गूंजता रहा। संपूर्ण मंदिर परिसर का आकर्षक पुष्प एवं विद्युत शृंगार भी देखने लायक था।

भक्त मंडल की ओर से सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाने के बाद भक्तों में प्रसाद वितरण का शुभारंभ भी अतिथियों ने किया। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों ने गणेशजी के जयघोष से आसमान गुंजायमान बनाए रखा। देर शाम तक मंदिर पर प्रसाद वितरण का सिलसिला चलता रहा। क्षेत्र के पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार भी उपस्थित थे। सोमवार सुबह से देर रात तक 2 लाख से अधिक भक्तों ने खजराना गणेश के दर्शन किए। महाकाल की तर्ज पर दर्शन व्यवस्था होने से भक्तों को किसी तरह की असुविधा नहीं हुई। रात्रि को मोहित अग्रवाल ने शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी।