शिव की बरात में चार हजार से अधिक मातृशक्ति हुई शामिल
इंदौर। ओंकारेश्वर ममलेश्वर तीर्थयात्रा के दूसरे दिन वृंदावन कॉलोनी से शिव शंकर की बरात निकली। इसमें राधा- कृष्ण बने कलाकारों ने नृत्य किया। यात्रा के पहले महिलाओं ने योग किया और श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया। इस दौरान चुनरी यात्रा निकाली गई, वहीं मातृ शक्ति द्वारा मां नर्मदा को चुनरी ओढ़ाई गई। संस्था सृजन के कमलेश खंडेलवाल, गोविन्द गोयल एवं तनुजा खंडेलवाल ने बताया कि ओंकारेश्वर ममलेश्वर ज्योर्तिलिंग की 10 चरणों में होने वाली तीर्थयात्रा के दूसरे दिन वृंदावन कॉलोनी से 70 से अधिक समाजों की हजारों मातृशक्ति परिवार सहित बस और कार से रवाना हुई।
इसके पहले शिव शंकर की बरात निकाली गई, जिसमें महिलाएं झूमती-नाचती हुई चली। यात्रा महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी के सान्निध्य में निकाली गई। कमलेश ने बताया कि ओंकारेश्वर में महिलाओं द्वारा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया। वहीं शामिल मातृशक्ति ने 20 लाख के करीब ॐ नम शिवाय का जाप किया। संस्था सृजन द्वारा कराई जा रही भागवत में शामिल होकर कथा का श्रवण किया। इस दौरान मां नर्मदा को चुनरी भी ओढ़ाई गई।
पानी लोटे से... चाय कटोरी में
पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर यात्रा में भोजन के लिए स्टील की थाली, चाय के लिए कटोरी और पीने के पानी के लिये तांबे के लोटों की व्यवस्था की गई है। आयोजन प्लास्टिक मुक्त है। गुरुवार को यात्रा बड़ा गणपति चौराहे से सुबह आठ बजे निकलेगी।