9 करोड़ से अधिक ई-डाक्यूमेंट अब मोबाइल पर होंगे उपलब्ध
जबलपुर। नेशनल डिजीटल लायब्रेरी आईआईटी खड़गपुर पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ पुस्तकालयध्यक्ष एवं सूचना सहायक पवन गुप्ता ने बताया कि नेशनल डिजीटल लायब्रेरी इंडिया के तहत तैयार की गई डिजीटल लायब्रेरी में करीब 9 करोड़ से अधिक ई-डायक्यूमेंट उपलब्ध है। ये डायक्यूमेंट पाठकों के लिए ऑनलाइन फ्री उपलब्ध हैं। उन्होंने यह जानकारी अपने दो दिवसीय जबलपुर प्रवास के दौरान पीपुल्स समाचार से खास चर्चा में दी। वे रादुविवि में चल रही दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में वक्ता के तौर पर शामिल होने आए थे। श्री गुप्ता ने बताया कि डिजीटल क्रांति की दिशा में डिजीटल लायब्रेरी एक बड़ा कदम जिसके कई फायदे हैं। देश की सबसे बड़ी डिजीटल लायब्रेरी में एलकेजी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की ई-बुक्स, डायक्यूमेंट, जर्नल सब कुछ उपलब्ध है और यह मोबाइल पर कम्प्यूटर में 24 घंटे उपलब्ध है।
नई तकनीकों के उपयोग से बढ़ गई लायब्रेरी की भूमिका : डॉ. त्रिपाठी
मध्य प्रदेश पुस्तकालयध्यक्ष संघ के मेंबर एवं ई-ग्रंथालय के नोड़ल अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा नई तकनीकों के उपयोग बढ़ गई है क्योंकि डिजीटल लायब्रेरी में यह डाटा 24 घंटे उपलब्ध है। डिजीटल क्रांति से अब पुस्तकालयध्यक्षों के सामने नई चुनौती भी खड़ी हो गई है कि वे शोधार्थी छात्रों को कितनी सरलता से रिसोर्स उपलब्ध कराएं। डिजीटल लायब्रेरी ने बहुत कुछ काम आसान कर दिया है लेकिन अभी छात्र इसके प्रति जागरुक नहीं है।