डीसीएम स्कूल में 650 से अधिक छात्रों ने दिया अपनी श्रेष्ठ प्रतिभा का परिचय
इंदौर। इंदौर के डीसीएम स्कूल ने हाल ही में अपने द्वितीय वार्षिक उत्सव का सफल आयोजन किया। श्री डी.सी. कटियार मेमोरियल शिक्षा समिति शिक्षा के क्षेत्र में अपने 31 वर्ष पूर्ण कर चुकी है, जिसके इंदौर नगर में दो परिसर संचालित है। समिति के सीबीएसई परिसर में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें 650 से अधिक छात्रों ने अपनी श्रेष्ठ प्रतिभा का परिचय दिया। यह कार्यक्रम हाल ही में भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित हुए जी-20 शिखर सम्मेलन ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की थीम पर आधारित था। इस कार्यक्रम में जी-20 बैठक में निर्धारित किए गए मुख्य बिंदुओं पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया गया, जिसमें प्रथम चरण में विद्यालय के संगीत समूह द्वारा एक भव्य एवं मनमोहक प्रस्तुति दी गई एवं विद्यालय के छात्रों द्वारा सौरमंडल पर आधारित प्रस्तुति में पृथ्वी के महत्व एवं उसके उसके संरक्षण के विषय में बताया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय में सत्र 2022-23 की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार व छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में नारद एवं विष्णु भगवान के मध्य संवाद के माध्यम से कार्यक्रम संचालित किया गया, जिसमें बच्चों ने समिट के मुख्य विषयों पर ध्यान केंद्रित किया, जैसे कि किसानों के प्रति कृतज्ञता से संबंधित कृषि कार्यक्रम एवं उनकी विकास यात्रा को दर्शाया, पर्यावरण संरक्षण के लिए एक लघु नाटिका के माध्यम प्लास्टिक के उपयोग को रोकने का आग्रह करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, नारी सशक्तिकरण को दर्शाने मजबूत ‘मालवा की रानी अहिल्या की नगरी' नाटक प्रस्तुत किया और आतंकवाद के खिलाफ पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि के रूप में एंटी टेरेरिस्म एक्ट प्रस्तुत किया ।