डेंगू के 600 से अधिक मरीज निकल चुके हैं संक्रमित, तब भेजी मच्छरदानी
ग्वालियर। सरकारी सिस्टम की लेटलतीफी का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। डेंगू का प्रकोप पिछले कई दिनों से चल रहा है, ग्वालियर सहित संभाग के विभिन्न जिलों में 600 से अधिक मरीज डेंगू पॉजिटिव निकले हैं, जिसमें से एक मौत बच्ची की मौत हो चुकी है। अब इस पर लगाम लगाने के लिए मलेरिया विभाग को शासन से मेडिकेटेड मच्छरदानी मिली है। सितंबर का महीना समाप्त होने को है, ऐसे में यह मच्छरदानी भेजे जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि अगर यह पहले उपलब्ध करा दी जाती तो बहुत से लोग डेंगू के डंक से बच जाते।
यही नहीं विभाग के अधिकारियों को तीन ट्रक भरकर 68,200 मच्छरदानी का भारी भरकम स्टॉक मिल गया है, लेकिन अभी लोगों को यह मच्छरदानी नहीं मिलेगी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भोपाल से लिखित में आदेश मिलने के बाद इसका वितरण किया जाएगा। जानकार इस मच्छरदानी को कारगर मानते हैं, लेकिन डेंगू का सीजन शुरू होने से पहले इसका वितरण होना चाहिए।
लगातार मरीज निकल रहे संक्रमित
डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपील की रही है, इसके बाद भी हर रोज लगातार मरीज संक्रमित निकल रहे हैं। मरीजों के संक्रमित निकलने का क्रम बुधवार को जारी रहा है। रिपोर्ट में 2 महीने 2 दिन की बच्ची समेत कुल 10 मरीज डेंगू संक्रमित पाए गए। संक्रमितों में पांच मरीज ग्वालियर जिले के तो बाकी के मरीज अन्य जिलों के निवासी हैं।
मेडिकेटेड मच्छरदानी की मांग काफी समय पहले की गई थी, डेंगू सहित अन्य मच्छर जनित बीमारियों पर लगाम लगाने 68,200 मच्छरदानी मिल चुकी हैं। जब शासन से बांटने का आदेश आएगा, तभी हम बांट पाएंगे, यह संभाग के सभी जिलों में बंटेंगी। डॉ. विनोद दोनेरिया, जिला मलेरिया अधिकारी