डिग्री के 3500 से अधिक आवेदन पेंडिंग हर दिन 200 बनाने के दिए आदेश
ग्वालियर। जीवाजी विवि में डिग्री के लिए छात्र-छात्राएं परेशान हो रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। स्थिति यह है कि डिग्री सेल में 3500 से अधिक आवेदन पेंडिंग हैं। कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी ने हर दिन 200 डिग्री बनाने के आदेश दिए हैं। पीपुल्स समाचार ने 11 सितंबर को ‘पुरानी खराब, नई मशीन आई नहीं, अब डिग्री हाथ से लिखी जा रहीं’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद कुलपति के निर्देश पर डिग्री प्रिंट करने के लिए प्रिंटर की व्यवस्था कर दी है। अब हर दिन 100 डिग्री प्रिंट हो रही हैं। डिग्री प्रिंट होने के बाद तत्काल कुलपति कार्यालय में पहुंचाई जा रही हैं ताकि डिग्री पर कुलपति के साइन होने के बाद छात्रों को जारी की जा सकें। कुलपति ने 3500 से अधिक आवेदन पेंंिडंग होने पर परीक्षा विभाग के सुपरिटेंडेंट डीके वर्मा और उपकुलसचिव राजीव मिश्रा पर नाराजगी जताते हुए हर दिन 200 तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं।
डिग्री के लिए एक साल से लगा रहे हैं चक्कर
छात्रा रेनू वर्मा ने वर्ष 2011 में बीएससी नर्सिंग किया था। डिग्री की जरूरत पड़ने पर छात्रा ने वर्ष 2022 में ऑनलाइन आवेदन कर दिया, मगर डिग्री नहीं पहुंची। इस पर छात्रा का भाई विवि पहुंचा और डिग्री सेल में जाकर पड़ताल की। कर्मचारियों ने कहा कि डिग्री को लेकर रेनू वर्मा का कोई रिकॉर्ड नहीं है। इसके बाद एक नहीं बल्कि कई बार ऑफलाइन आवेदन किए लेकिन डिग्री फिर भी नहीं बनी। कर्मचारियों ने मार्कशीट फर्जी बताते हुए ओरिजनल मार्कशीट लाने को कहा। छात्रा का भाई मंगलवार को ओरिजनल मार्कशीट लेकर पहुंचा। डिग्री सेल में पहुंचा तो कर्मचारियों ने फिर से रिकॉर्ड नहीं होने का बहाना बना दिया। इसके बाद छात्रा के भाई ने कुलपति से आकर शिकायत दर्ज कराई।
डिग्री प्रिंट करने के लिए नए प्रिंटर की व्यवस्था कर दी गई है। कर्मचारियों को पेंडेंसी खत्म करने के लिए हर दिन 200 डिग्री बनाने के आदेश दिए हैं। प्रो. अविनाश तिवारी, कुलपति जेयू