नूंह में सांप्रदायिक हिंसा मामले में अब तक 200 से अधिक गिरफ्तार, 102 केस दर्ज

नूंह में सांप्रदायिक हिंसा मामले में अब तक 200 से अधिक गिरफ्तार, 102 केस दर्ज

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में हाल में हुई सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में अब तक कुल 202 लोगों को गिरμतार किया गया है और 80 को एहतियातन हिरासत में लिया गया है। विज ने यह भी कहा कि झड़पों के संबंध में अब तक 102 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जिनमें से आधी अकेले नूंह में और बाकी गुरुग्राम, फरीदाबाद तथा पलवल सहित अन्य जिलों में दर्ज की गई हैं।

साइबर थाने पर अटैक मामले में गंभीर :

नूंह में साइबर थाने को निशाना बनाए जाने पर विज ने कहा कि हमने घटना को बहुत गंभीरता से लिया है। जांच की जा रही है कि थाने पर हमला किसने किया और वे कौन से रिकॉर्ड नष्ट करना चाहते थे।

इन घटनाओं में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। विज ने यह भी कहा कि जांच जारी है। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे कानून के मुताबिक पूछताछ की जा रही है - अनिल विज, गृहमंत्री, हरियाणा