देश के जन-जन की बात है मोदी के ‘मन की बात’

देश के जन-जन की बात है मोदी के ‘मन की बात’

भोपाल। प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे होने पर रविवार को मप्र में 89 हजार स्थानों पर इसका लाइव प्रसारण किया गया। राजधानी में मुख्य रूप से राजभवन और भानपुर स्थित पीपुल्स माल में कार्यक्रम हुआ। पीपुल्स मॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए।

‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने के बाद सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ देश के जनज न की बात है। यह एक सामाजिक आंदोलन और जनक्रांति बन गई है। बुराइयां आसानी से सामने आ जाती हैं, पर मौन साधक की तरह समाज की सेवा कर रहे लाखों लोग इसके माध्यम से सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सामने आने वाले लोग केवल महिमामंडित नहीं होते, कई लोगों की प्रेरणा बन जाते हैं। कार्यक्रम ने कई सामाजिक बदलाव किए हैं। मैं प्रधानमंत्री का हृदय से अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि प्रत्येक महिला महीने में कम से कम 10 हजार रुपए कमाए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने फूलों का तारों का सबका कहना है- एक हजारों में मेरी बहना है गीत गाया, तो मौजूद हजारों बहनों ने मुख्यमंत्री के साथ सुर से सुर मिलाए।

राज्यपाल ने किया पद्म अवॉर्डियों का सम्मान

राजभवन में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, प्रदेश के पद्म पुरस्कार से सम्मानित और मन की बात में उल्लेखित विभूतियों के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद राज्यपाल ने प्रदेश के पद्म पुरस्कार से सम्मानित विभुतियों विजय दत्त श्रीधर, डॉ. जनक पलटा, शांति परमार, रमेश परमार, भूरी बाई और कैलाश मड़बैया को स्मृति-चिह्न भेंट किए।