मोदी ने हिंदी में की तमिल जनता से बात, भाषण में पहली बार अक का इस्तेमाल

मोदी ने हिंदी में की तमिल जनता से बात, भाषण में पहली बार अक का इस्तेमाल

विश्व के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर स्वर्वेद महामंदिर का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में विश्व के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर स्वर्वेद महामंदिर का लोकार्पण किया। इस 7-मंजिÞला मेडिटेशन सेंटर का परिसर 3 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में फैला है और इसका निर्माण विहंगम योग संत समाज ने कराया है। गौरतलब है कि विहंगम योग संत समाज इस समय अपना 100वां वार्षिकोत्सव मना रहा है।

वाराणसी। काशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार भाषण के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल किया। रविवार को उन्होंने ट्रांसलेशन सिस्टम ‘भाषिणी’ जरिए सभा में पहुंची तमिल जनता से सीधा संवाद किया। मोदी ने वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन द्वितीय ‘काशी-तमिल संगमम’ कार्यक्रम की शुरुआत की। मोदी ने भाषण की शुरुआत में ही तमिल जनता से ईयरफोन लगाने का अनुरोध किया था।

क्या है भाषिणी:

भाषिणी एक अक आधारित ट्रांसलेशन या अनुवाद सिस्टम है, जिसके जरिए कोई व्यक्ति अपनी भाषा में बात कर सकता है, लेकिन सुनने वाले इसे भारत की अन्य भाषाओं में भी समझ सकते हैं। यह एंड्रॉयड और ्रडर प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। इस ऐप में भाषादान नाम की भी सुविधा है, जिसके जरिए यूजर भी सिस्टम में अपना योगदान दे सकता है। मोदी ने मंच से कहा, 'तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है, महादेव के एक घर से उनके दूसरे घर आना! तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है- मदुरई मीनाक्षी के यहां से काशी विशालाक्षी के यहां आना! इसलिए, तमिलनाडु और काशीवासियों के बीच हृदय में जो संबंध है, वो अद्वितीय है।