मोदी सांप नहीं, देश की सांस, ‘एसएमएस’ से कर्नाटक को बचाना है : सीएम शिवराज
बेंगलुरू। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कांग्रेस पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सांप’ नहीं, देश की सांस हैं और करप्ट ‘एसएमएस’ से कर्नाटक को बचाना है। चौहान ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सांप नहीं, देश की सांस हैं। जनता की आस और लोगों का विश्वास हैं। जैसे ऑक्सीजन पूरे शरीर को जीवन देकर स्फूर्ति से भर देती है, वैसे ही पीएम मोदी ने देश को नवजीवन दिया है। चौहान ने कहा कि कांग्रेस विषकुंभ बन गई है। पीएम मोदी के बारे में जहर ही फैलाती रहती है। कांग्रेस के विषकुंभ से जहरीले बयान निकल रहे हैं, लेकिन पीएम तो विषपान करने वाले नीलकंठ है।
कर्नाटक का भविष्य खराब कर देगा एसएमएस
इसके साथ ही चौहान ने कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘एसएमएस’ से कर्नाटक को बचाना है। एसएमएस का मतलब सिद्धारमैया, मल्लिकार्जुन खड़गे और डीके शिवकुमार। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि जैसे एक करप्ट मैसेज मोबाइल खराब कर देता है, ठीक वैसे ही ये करप्ट एसएमएस कर्नाटक के भविष्य को खराब कर देगा।
कांग्रेस और जेडीएस का मतलब तुष्टिकरण
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री देश को आगे ले जा रहे हैं, जबकि कांग्रेस और जेडीएस का मतलब तुष्टिकरण है। चौहान ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस दोनों बेचैन है, क्योंकि सत्ता में नहीं हैं। वे मोदी का मैदान में मुकाबला कर नहीं सकते, इसलिए षड्यंत्र करते हैं।