मोदी सरकार ने दी 12 सुखोई- 30 टङक की खरीद को मंजूरी

मोदी सरकार ने दी 12 सुखोई- 30 टङक की खरीद को मंजूरी

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के सुरक्षा बेड़े में और इजाफा होने जा रहा है। हवाई क्षेत्र को और ज्यादा सुरक्षित और मारक बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के लिए 12 सुखोई 30एमकेआई फाइटर जेट की खरीद को मंजूरी दे दी है। इन सभी विमानों को मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा बनाया जाएगा। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि 11,000 करोड़ रुपए की इस परियोजना में विमान और संबंधित ग्राउंड सिस्टम शामिल होंगे। इस विमान को भारत में ही बनाया जाएगा, जो देश में निर्मित लड़ाकू विमानों के लिहाज से बड़ा कदम होगा। विमान में आवश्यकता के अनुसार सामग्री शामिल होगी। सुखोई 30एमकेआई फाइटर जेट उन 12 विमानों की जगह लेंगे, जो पिछले कई सालों में हादसों का शिकार बन गए हैं। यह एक मल्टीरोल कॉम्बैट एयरक्राμट है। जो हवा से जमीन और हवा से हवा में एकसाथ युद्ध लड़ने की क्षमता रखता है।