दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने मोदी, बाइडेन-सुनक को छोड़ा पीछे
मॉर्निंग कंसल्ट ने 22 देशों के ग्लोबल लीडर की सूची जारी की
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकप्रियता के मामले में दुनियाभर के प्रमुख नेताओं की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। मॉर्निंग कंसल्ट की तरफ से जारी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी को 76 प्रतिशत भारतीयों का समर्थन प्राप्त है, जबकि सिर्फ 18 प्रतिशत भारतीय उनके विरोध में हैं। मॉर्निंग कंसल्ट ने दुनियाभर के कुल 22 देशों की सरकार के प्रमुखों की लोकप्रियता का आकलन किया है। इसमें भारत के अलावा अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, जर्मनी, इटली, फ्रांस, आॅस्ट्रेलिया जैसे प्रमुख देशों के नेता शामिल हैं। मोदी पिछले कुछ सालों से लगातार इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं।
इनकी रैंकिंग रही खराब
लिस्ट में साउथ कोरिया के यून सियोक सूल (20%) , चेक गणराज्य के पीटर फियाला (20%), नीदरलैड के मार्क रूट (24%) , फ्रांस के इमैनुएल मैक्रों (24%) , जापान के फुमियो किशिदा (25%) और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को 27% लोगों ने ही पसंद किया। यह ताजा अप्रूवल रेटिंग रिपोर्ट 6 से 12 सितंबर, 2023 के दौरान एकत्र किए गए आकड़ों पर आधारित है।
लगातार टॉप पर हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी रेटिंग लिस्ट में पिछले दो साल से टॉप पर हैं। मोदी मई 2020 में 84 फीसदी लोकप्रियता के साथ सूची में पहला स्थान हासिल किया था। वहीं सितंबर 2021 में मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी थी। जबकि जनवरी 2022 में दुनियाभर में 71फीसदी लोगों की पसंद के साथ मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने थे। अगस्त 2022 में भी पीएम मोदी अप्रूवल रेटिंग 75 फीसदी पाकर टॉप पर बने हुए थे।
ये हैं दुनिया के टॉप-10 लोकप्रिय नेता
नाम पद देश रैंक अप्रूवल रेटिंग
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत 76 %
एलेन बर्सेट राष्ट्रपति स्विट्जरलैंड 64 %
एंड्रेस मैनुएल राष्ट्रपति मेक्सिको 61%
लूला डि सिल्वा राष्ट्रपति ब्राजील 49%
एंथनी अल्बानीज प्रधानमंत्री आॅस्ट्रेलियाई 48%
जी मेलोनी प्रधानमंत्री इटली 42%
जो बाइडेन राष्ट्रपति अमेरिकी 40%
पेड्रो सांचेज राष्ट्रपति स्पेन 39 %
लिया वाराडकर प्रधानमंत्री आयरलैंड 38 %
जस्टिन ट्रूडो प्रधानमंत्री कनाडा 37 %