साडा में बनेगी 10 करोड़ की लागत से आधुनिक सड़क
ग्वालियर। विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) क्षेत्र में इनकम टैक्स ऑफिस और इनकम टैक्स विभाग की आवासीय कॉलोनी के लिए भूमि दी जाएगी। इसके साथ ही ऋतुराज से साडा की ओर जाने वाली सड़क को बेहतर बनाने के साथ ही 10 करोड़ रुपए की लागत से साडा क्षेत्र में आधुनिक सड़क का निर्माण भी किया जाएगा। यह बात संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने साडा एवं ग्वालियर विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक में कही।
बैठक में इनकम टैक्स ऑफिस द्वारा ऑफिस निर्माण एवं आवासीय कॉलोनी निर्माण के लिये भूमि की मांग की गई है। इसके साथ ही दाल बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ भी दाल बाजार निर्माण के लिए भूमि का चयन करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। दाल बाजार व्यापारी संघ के पदाधिकारियों के साथ साडा के अधिकारी व्यापारियों को साडा क्षेत्र में भूमि का अवलोकन शीघ्र कराएंगे, ताकि दाल बाजार निर्माण के संबंध में निर्णय लिया जा सके। संभागीय आयुक्त ने निर्देशित किया है कि साडा क्षेत्र में जिन एजेंसियों के माध्यम से कार्य किया गया है उनके भुगतान की कार्रवाई भी तत्परता से की जाए।
इसके साथ ही साडा क्षेत्र के संबंध में न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए। साडा क्षेत्र में अन्य व्यवसायिक भूखंडों के विक्रय के संबंध में भी तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि लीज रेंट जमा न करने वालों के विरूद्ध लीज निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाए। बैठक में निगमायुक्त किशोर कान्याल, सीईओ ग्वालियर विकास प्राधिकरण प्रदीप शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।