अयोध्या राम मंदिर के मॉडल्स हो रहे तैयार, टी-शर्ट पर भी मंदिर की छाप

अयोध्या राम मंदिर के मॉडल्स हो रहे तैयार, टी-शर्ट पर भी मंदिर की छाप

अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर के मॉडल की डिमांड चारों तरफ नजर आ रही है। मंदिर के बने विभिन्न मॉडल्स की मांग को देखते हुए भोपाल में भी मंदिर की रेप्लिका की बिक्री शुरू हो गई है और दिल्ली से मंदिर के मॉडल बनकर आ रहे हैं। हालांकि कुछ बैंबू ऑर्टिस्ट मांग आने पर राम मंदिर का डिजाइन बांस से तैयार करके दे रहे हैं। इन मॉडल को एक बेस पर रखा गया है जिस पर लिखा है, जिस पर लिखा गया है, श्री राम मंदिर अयोध्या या श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या। मंदिर के इन मॉडल के अलावा, भगवान राम के नाम वाली अंगूठियां, मोबाइल कवर, लॉकेट और टी-शर्ट भी ऑनलाइन खरीदी जा रही हैं। इसके अलावा थ्री-डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में ऑर्डर मिलने के बाद 36 घंटे में रेप्लिका बनकर तैयार हो रही हैं।

टी-शर्ट पर भी प्रिंट हो रहा राम मंदिर

टी-शर्ट पर भी अयोध्या राम मंदिर के डिजाइन को प्रिंट किया गया है। टी-शर्ट पर अलग-अलग प्रिंट तैयार किए जा रहे हैं जिसमें कहीं भगवान राम के साथ हनुमानजी हैं तो कहीं उनके तीर के साथ श्रीराम लिखा गया है।

ब्रास और मार्बल डस्ट से बनी रेप्लिका

ब्रास व मार्बल डस्ट से बने राम मंदिर के मॉडल भी तैयार किए गए है जो कि एंटीक लुक देते हैं। रेप्लिका तैयार करने में मंदिर के हर पहलू को कॉपी किया गया है। इनकी कीमत 3000 रुपए से शुरू होती है।

भोपाल में भी आ रही मांग

लकड़ी के बने अयोध्या राम मंदिर के मॉडल के अलग-अलग साइज आ रहे हैं जिनकी कीमत क्वालिटी व फिनीशिंग के हिसाब से तय की गई है। इसके भीतर एलईडी लाइट व म्यूजिक भी है जिससे मंदिर में रोशनी रहती है और म्यूजिक होने से रामधुन व अलग-अलग धुन सुनाईं देती हैं। हम एक्रेलिक में 250 रुपए से लेकर वुडन में 3000 रुपए तक के मंदिर रेप्लिका उपलब्ध करा रहे हैं। भोपाल में इसे लेकर काफी इंक्वायरी आ रही हैं और दिल्ली से रेप्लिका तैयार हो कर आ रही हैं। विनीत तिवारी, आंत्रप्रेन्योर, भोपाल