आदर्श आचार संहिता : प्रशासन हुआ सख्त, बैनर-पोस्टर हटाए, पहले ही दिन फ्लैग मार्च

आदर्श आचार संहिता : प्रशासन हुआ सख्त, बैनर-पोस्टर हटाए, पहले ही दिन फ्लैग मार्च

जबलपुर। विधानसभा चुनाव की तारीख तय हो गई है, जिसके चलते सोमवार दोपहर से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसमें 17 नवंबर को मतदान होना तय हुआ है और 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे। इसके लिए विधानसभा वार रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को नियुक्त किया है। जिनके नाम, नंबर की सूची जारी की गई है, कोई भी जानकारी इन अधिकारियों से ली जा सकती है। यह जानकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और एसपी टीके विद्यार्थी ने दी। कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी 8 विधानसभा में कितने महिला, पुरुष और अन्य व ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 18 से 19 साल के है, जो मतदान करेंगे। साथ ही इसमें कितने विकलांग मतदाता है, जिनके लिए अलग से व्यवस्था कराई जा रही है, ताकि उन्हें मतदान के वक्त कोई परेशानी नहीं हो। साथ ही जो भी 60 साल या उसके उपर वृद्ध मतदाता है उनके लिए भी मतदान केन्द्रों में व्यवस्था कराई जाएगी।

2,130 मतदान केंद्र बनेंगे

विधानसभा चुनाव में जिले के करीब 18 लाख 67 हजार 841 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इनमें 9 लाख 17 हजार 403 महिला मतदाता शामिल हैं। कुल मतदाताओं में 18 से 19 वर्ष के 52 हजार 041, अस्सी वर्ष से अधिक आयु के 17 हजार 337 मतदाता, 19 हजार 742 दिव्यांग मतदाता तथा 102 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए जिले में 2 हजार 130 मतदान केन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं।

संवेदनशील इलाकों में रहेगी निगरानी

कलेक्टर सौरभ सुमन और एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि 8 विधानसभा में 2 हजार 130 मतदान केन्द्र है। जिसमें से 500 ऐसे मतदान केन्द्र है, जो संवेदनशील है। इन सभी केन्द्रों में विशेष निगरानी रखी जाएगी।

चुनाव आयोग के निर्देश का अक्षरश:

किया जाएगा पालन चर्चा में कलेक्टर ने कहा कि चुनाव आयोग के जो भी निर्देश होंगे उनके अक्षरश: पालन किया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैनर-पोस्टर हटाने दिए निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी -कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी कार्यों के प्रति सजगता और गंभीरता बरतने तथा सौंपे गये दायित्वों का समय पर निर्वाह करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही लागू हुई आदर्श आचरण संहिता की विस्तार से जानकारी अधिकारियों को दी। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार शासकीय सम्पत्तियों से 24 घण्टे, सार्वजनिक स्थलों से 48 घण्टे और निजी सम्पत्तियों से 72 घण्टे के भीतर विरूपण हटाने की कार्यवाही की जा रही है । इसके साथ ही चुनाव से जुड़ी हर गतिविधियों पर नजर रखने तथा निर्वाचन नियमों के उल्लंघन के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने μलाइंग स्क्वाड, वीडियो सर्विलांस एवं स्टैटिक सर्विलांस टीमों का भी गठन किया गया है।

निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 21 को

जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन शनिवार 21 अक्टूबर को होगा। निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों से नामांकन प्राप्त करने का सिलसिला शुरू हो जायेगा। श्री सुमन ने बताया कि अभ्यर्थियों से नामांकन पत्र सोमवार 30 अक्टूबर तक प्राप्त किये जायेंगे। अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार 31 अक्टूबर को की जायेगी तथा गुरुवार 2 नवंबर तक उम्मीदवारी से नाम वापस लिये जा सकेंगे। मतदान शुक्रवार 17 नवंबर को होगा और डाले गये मतों की गणना रविवार 3 दिसंबर को की जायेगी।

निष्पक्ष मतदान के लिए μलैग मार्च

विधानसभा चुनाव की तारिख तय हो गई है। चुनाव निष्पक्ष हो इसे देखते हुए कलेक्टर, एसपी और निगम कमिश्नर के नेतृत्व में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कंट्रोल रुम से सोमवार शाम μलैग मार्च किया गया। एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया में अशांति फैलाने वालों पर सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी। μलैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरुम से शुरू होकर घंटाघर, बडी ओमती चौक, करंमचंद चौक, मालवीय चौक, सुपर मार्केट, गंजीपुरा, लार्डगंज थाने के सामने से होते हुए बड़ा फुहारा, कमानिया, कोतवाली थाने के सामने से राजा रसगुल्ला, मिलौनीगंज, घोडानक्कास, अनवरगंज, बड़ी खेरमाई, भानतलैया, प्रेमसागर, शीतलामाई, कांचघर चौक, नारायण चौक, झामनदास चौक, चुंगी चौकी, सतपुला, व्हीकल मोड, शोभापुर, मडई, बिलपुरा, सुभाष नगर, झंडाचौक, बडा पत्थर, गांधी चौक, मानेगांव तालाब, मुखर्जी चौक, सेंट ग्रेबियल स्कूल, मस्ताना चौक, मोनी तिराहा, व्हीकल मोड, शोभापुर फाटक, मिल्क स्कीम, अधारताल तिराहा, रद्दी चौकी, सिंधी कैंप, भानतलैया, बेलबाग तिराहा से छोटी ओमती चौक, भरतीपुर होते हुए बडी अ‍ोमती, घंटाघर से कंट्रोल रुम में समापन हुआ।

आठों विधानसभा में रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

जिला निर्वाचन अधिकारी-कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन के सुचारू संचालन तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने से लेकर प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एवं निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची तैयार करने संबंधी कार्यों के लिये जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की है।