कोरोना के खतरे से निपटने हमीदिया और जेपी में मॉकड्रिल
भोपाल। देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 200 के पार हो गई है। इसी तारतम्य में सोमवार को भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज और जिला जेपी अस्पताल में मॉक ड्रिल की गई। गांधी मेडिकल कॉलेज में आयोजित मॉकड्रिल का नेतृत्व प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया। इस दौरान डमी मरीज को एंबुलेंस से वार्ड तक पहुंचाने की स्थिति का आकलन किया गया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अंदर स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाओं की व्यवस्था और आॅक्सीजन प्लांट भी देखा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार सतर्क है। प्रदेश में कोरोना के मामले अभी चिंताजनक स्थिति में नहीं है, लेकिन हम तैयार हैं।