मॉडल आंसरशीट में हुई गलती, विद्यार्थियों को मिलेंगे बोनस अंक
जबलपुर। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा ब्लू प्रिंट के बाहर से सवाल पूछने पर विद्यार्थियों को बोनस अंक देने का निर्णय लिया है। बोर्ड की तरफ से 12वीं के फिजिक्स विषय में 5, हिंदी विषय में 2 और अंग्रेजी विषय में 3 अंक बोनस दिए जाएंगे। वहीं, 10वीं के हिंदी विषय में 3 अंक बोनस दिए जाएंगे। जबकि दृष्टिहीन कैटेगरी के स्टूडेंट्स को सामाजिक विज्ञान विषय में 4 बोनस अंक मिलेंगे।
बोर्ड सचिव श्रीकांत बनोट द्वारा दिए गए निदेर्शों में कहा कि 10वीं-12वीं के पेपर के छपाई में कुछ गलतियां हो गई थीं। जिसके चलते कई प्रश्नों का उत्तर गलत लिख गया था। ऐसे में इन प्रश्नों के लिए छात्रों को बोनस अंक दिया जाएगा। इसके लिए छात्रों को कुछ करने की जरुरत नहीं है। वहीं, एक्सपर्ट्स ने एग्रीकल्चर और होम साइंस से जुड़े सब्जेक्ट में भी गलतियां होने की बात कही है।
पहली बार हुई गलती
शिक्षाविदों के मुताबिक माशिमं के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि आंसर में गलतियां हुई है। दरअसल, कॉपियों का मूल्यांकन कार्य ब्लू प्रिंट आंसर के अनुसार होता है। ऐसे में छात्रों को गलत आंसर के नंबर मिलना चाहिए। वहीं, बोर्ड की तरफ से आंसर में हुई गलतियों को भी मान लिया गया है।
12वीं में यह हुई थी गड़बड़ी
12वीं में भौतिकी विषय में एक बहुविकल्पीय सवाल में चार विकल्प में से एक सही होना था, तो दो सही दे दिए गए थे। वहीं दो अंक का सत्य व असत्य वाला सवाल पाठ्यक्रम से बाहर का था और दो अंक का एक सवाल ब्लूप्रिंट से बाहर का था। इसी तरह हिंदी विषय में एक अंक का सवाल ब्लू प्रिंट में उल्लेखित नहीं था।
10वीं में ऐसे हुई थी गलती
10वीं हिंदी में दो अंक के सवाल में कवि के नाम का उल्लेख नहीं किया गया था। मंडल ने निर्णय लिया है कि अगर कोई भी विद्यार्थी किसी भी कवि का नाम लिखेगा तो उसे दो अंक बोनस के दिए जाएंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी निदेर्शों का पालन होगा। हां आंसरशीट के ब्लू प्रिंट में कुछ प्रश्न के उत्तर गलत रहे जिससे विद्यार्थियों को बोनस अंक देने का निर्णय किया गया है। डॉ. आरके स्वर्णकार, जेडी, शिक्षा विभाग