लापता मासूम की संदिग्ध हालत में मौत, सोफे के नीचे मिला शव
जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र के मोहरिया में 2 साल की लापता मासूम का शव उसके चाचा के घर के सोफे के नीचे मिला। सूचना मिलते ही मृत बच्ची के परिजन सक्ते में आ गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पीएम में यह भी देखा जा रहा है कि बच्ची के साथ कोई और घटना तो नहीं हुई है और उसकी मौत का क्या कारण है, मामला संदिग्ध बताया जा रहा है, इसमें हत्या की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। हनुमानताल पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे मोहरिया में रहने वाले एक परिवार ने सूचना दी कि उनकी 2 साल की बच्ची घर में नहीं मिल रही है। वह घर के बाहर ही खेल रही थी।
जिसके बाद पुलिस अलर्ट हुई और उसकी तलाश करना शुरू कर दिया। शाम लगभग साढ़े 6 बजे सूचना मिली कि बच्ची का शव उसके चाचा के घर में सोफे के नीचे मिला है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें पहले यह प्रतीत हो रहा था कि बच्ची की सोफे के नीचे दबने से मौत हुई है। लेकिन प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। बताया जा रहा है कि बच्ची के परिजन समेत उसके चाचा और अन्य रिश्तेदार भी एक ही मकान में रहते थे। बच्ची के साथ क्या हुआ यह पीएम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो पाएगा। मृतका के रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है।