मेडिकल में एम्बुलेंस संचालक पर बदमाशों ने फायरिंग कर की हाईवा चढ़ाने की कोशिश
जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र के बाजनामठ रोड शास्त्री नगर में रह रहे एम्बुलेंस संचालक की घेराबंदी कर चार बदमाशों ने फायरिंग करते हुए उसे हाईवा से दबाने की कोशिश की। एम्बुलेंस संचालक और उसके परिजन ने किसी तरह अपनी जान बचाई, जिसके बाद आरोपियों ने हाईवा से एम्बुलेंस संचालक के घर की बाउंड्री तोड़ दी। बताया जा रहा है कि पूरा मामला एम्बुलेंस से होने वाली कमाई में 50 प्रतिशत हिस्सा देने की है। जिसकी वसूली के लिए बदमाशों ने एम्बुलेंस संचालक को पहले भी धमकी दी थी। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस संचालक के कहने पर ही मेडिकल में अन्य एम्बुलेंस चलती हैं। मामले में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने एएसपी क्राइम समर वर्मा, सीएसपी गढ़ा देवेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में तिलवारा टीआई ब्रजेश मिश्रा के नेतृत्व में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई है। आरोपियों की तलाश के लिए उनके मिलने के संभावित स्थानों में टीम दबिश दे रही है।
ये बताया पुलिस ने
पुलिस ने बताया कि बाजनामठ रोड शास्त्री नगर निवासी बबलू बाल्मीक मेडिकल कॉलेज में एम्बुलेंस का संचालन का काम करता है। पिछले एक माह से मेडिकल कॉलेज के अंदर एम्बुलेंस खड़ी करने की बात से बड्डू पटेल और जित्तू पटेल से विवाद हुआ था। जिसकी शिकायत उसने थाने में की थी। रात लगभग सवा 2 बजे वह अपने घर के सामने बाजनामठ रोड शास्त्री नगर के बाहर अपने भतीजे ऋषभ और बल्लू के साथ टहल रहा था। तभी सामने से एक कार निकली, जिसमें हर्ष यादव और श्रीकांत राय बैठे थे, दोनों ने उसे गाली बकते हुए जान से मारने की धमकी दी।
दहशत में वह और उसके भतीजे घर के अंदर जाने लगे, तभी हाईवा क्रमांक एमपी-20 एचबी 2734 में सवार जित्तू पटेल और बड्डू पटेल ने हाईवा उसके उपर चढ़ाने की कोशिश की। जब उसने भागने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। गोली उसके कान के पास से निकली और वह भागकर अपने घर के अंदर घुस गया। जिसके बाद आरोपियों ने उसके घर की बाउंड्री पर हाईवा चढ़ा दिया। जिससे बाउंड्री टूट गई, दहशत में उन सभी ने क्षेत्रीयजन को आवाज लगाकर मदद के लिए बुलाया, जिसके बाद आरोपी भाग गए।