दो कारों में बदमाशों ने लगाई आग
जबलपुर। केंट थाना क्षेत्र स्थित सदर स्थित बाजपेई कम्पाउंड में शनिवार तड़के लगभग चार बजे के करीब बदमाशों ने दो कारों को आग के हवाले कर दिया। कार में आग लगी देखकर क्षेत्रीयजन ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब तक कारें खाक हो चुकी थी। मामले में अधिवक्ता नेत्रा नाथन ने बताया कि कुत्तों को जहर देकर मारने की शिकायत उन्होंने की थी। उन्हें शंका है कि यह घटना को उन आरोपियों ने ही अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि बाजपेई कम्पाउंड सदर में दो कारें खड़ी थी। तड़के लगभग 4 बजे बदमाश कम्पाउंड में घुसे और दोनों कारों में आग लगा दी। देखते ही देखते आग भीषण हो गई और कारें जलने लगी। कुछ देर बाद अधिवक्ता नेत्रा नाथन की नींद खुली, तो वह बाहर निकली, तो कारें जल रही थी। जिसके बाद उन्होंने क्षेत्रीयजन और पुलिस को सूचना दी। क्षेत्रीयजनों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग बुझते तक कारें जलकर खाक हो गई और उसमें लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
कुत्तों को मारने वालों का वीडियो सौंपकर की थी शिकायत
अधिवक्ता नेत्रा नाथन ने बताया कि लगभग एक माह पहले कुछ बदमाशों ने दो कुत्तों को जहर देकर मार दिया था। इसका वीडियों उन्होंने पुलिस को सौंपकर शिकायत की थी। पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद से बदमाश उनपर लगाकर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे थे। जिसके बाद यह घटना हो गई, उन्हें संदेह है कि उन्हीं आरोपियों ने बदला लेने के लिए यह कदम उठाया है।