गार्डन में खेल रहे नाबालिग को ग्रिल पकड़ते ही लगा करंट, मौत

गार्डन में खेल रहे नाबालिग को ग्रिल पकड़ते ही लगा करंट, मौत

जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र के कौशल्या एक्जोटिका अपार्टमेंट के मंदिर में खेल रहे नाबालिग की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने बिल्डर पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। विजय नगर टीआई संदीपिका ठाकुर ने बताया कि विजय नगर में स्थित कौशल्या एक्जोटिका अपार्टमेंट परिसर में बने गार्डन में दूसरे फ्लोर में रहने वाला ऋषित पटेल 13 साल सोमवार की रात साइकिल चलाते हुए खेल रहा था। ऋषित खेलते हुए परिसर में बने मंदिर में जाने लगा।

जिसके लिए ऋषित ने जूते उतारे और मंदिर की सीढ़िया चढ़ने लगा। लेकिन तभी मंदिर में लगी ग्रिल को उसने पकड़ा और ग्रिल पकड़ते ही उसे जोरदार करंट लगा, जिससे वह उछलकर दूर गिरा। उसकी आवाज सुनकर उसके परिजन भागते हुए गार्डन में पहुंचे, जहां ऋषित बेहोशी की हालत में पड़ा था, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामले की सूचना मिलते ही उसके परिजन का सदमे में आ गए और अपार्टमेंट में मातम जैसी स्थिति थी। बताया जा राह है कि अपार्टमेंट में 184 परिवार रहते है। इस घटना के बाद से पुलिस ने परिसर में बने गार्डन और मंदिर परिसर में जाने से रोक लगा दी है। अपार्टमेंट बिल्डर महेश केमतानी ने बनवाया है।

बिजली का लूज था कनेक्शन

प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि गार्डन में बिजली का कोई कनेक्शन लूज था। इस कारण ग्रिल में करंट फैला। मामले की जांच की जा रही है।

आक्रोशित अपार्टमेंट वालों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

कौशल्या एक्जोटिका में रहने वाले अमित जैन, मनोहर तोलानी और अन्य ने बताया कि सोसायटी में कई बच्चे है, जो रोज गार्डन में खेलने जाते है। ऐसा हादसा ओर किसी के साथ न हो इसके लिए मामले में बिल्डर और अन्य दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।