बिना हाई सिक्योरटी नंबर प्लेट के दौड़ रहे लाखों वाहन बने चुनौती

बिना हाई सिक्योरटी नंबर प्लेट के दौड़ रहे लाखों वाहन बने चुनौती

जबलपुर। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना जरुरी है, इसके लिए आरटीओ और यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को जागरुक करना शुरू कर दिया है। इसमें स्पष्ट निर्देश दिए जा रहे हैं कि यदि समय-सीमा में वाहनों में नंबर प्लेट नहीं लगवाई गई, तो सख्त कार्रवाई हो सकती है। बताया जा रहा है कि अप्रैल 2019 से पहले के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य है। उच्च न्यायालय के निर्देश पर पूरे प्रदेश के परिवहन अधिकारी अलर्ट हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का कार्य शहर में शुरू किया गया था, लेकिन नंबर प्लेट की कमी आ गई थी, जिससे शहर में लाखों वाहनों में नंबर प्लेट नहीं लग पाई थी। जिसके कारण नंबर प्लेट मांगी गई थी। लेकिन नंबर प्लेट लगवाने का समय पूरा हो गया था। इसमें समय बढ़ाने के लिए उच्च न्यायालय में अपील की गई थी, जिसे स्वीकार करते हुए जल्द ही सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के आदेश दिए गए हैं।

मोबाइल के गु्रपों में भी कर रहे जागरुकता का मैसेज

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए वाहन चालकों को जागरुक करने के लिए मोबाइल गु्रपों में भी मैसेज भेजे जा रहे है। ताकि वाहन चालक जल्द ही अपने वाहनों में नंबर प्लेट लगवा लें, ताकि होने वाली परेशानियों से बचा जा सके।

वाहन डीलरों को दिए निर्देश

आरटीओ ने सभी वाहन डीलरों को निर्देश दिए हैं कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए ऑन लाइन रसीद कटवाकर जो वाहन मालिक प्लेट लगवाने आते हैं उनको किसी तरह से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही उनसे कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिया जाए, यदि ऐसी कोई शिकायत मिलती है, तो संबंधित डीलर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

1970 से 2023 तक एक करोड़ से अधिक वाहन

आरटीओ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सन् 1970 से 2023 तक बाइक, मोपेड, कार, ऑटो, ई रिक्शा, बस, ट्रक, एम्बुलेंस, ट्रैक्टर समेत अन्य मिलाकर 1 करोड़ 63 लाख 88 हजार 708 वाहन रजिस्टर्ड है। जिसमें से लाखों वाहन ऐसे है, जिसमें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगनी बाकि है।

वाहन चालकों को किया जा रहा जागरुक

आरटीओ संबंधी कार्य के लिए कार्यालय तक पहुंचने वाले आवेदकों को आरटीओ जितेन्द्र सिंह रघुवंशी तथा कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। साथ में यह भी बताया जा रहा है कि, यदि वाहन में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नहीं होगी तो आगे चलकर चेकिंग के दौरान जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसके अलावा वाहन ट्रांसफर, फिटनेस और गाड़ी की एनओसी प्राप्त करना हो या फिर परमिट लेना हो तो वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होना आवश्यक रहेगा। जानकारी में यह भी बताया जा रहा है कि वाहन चालक एमपी ऑनलाइन सेंटर में जाकर वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड दिखाना होगा। उसके बाद नंबर प्लेट के लिए एप्लाई करने पर आवेदक के मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इसकी रसीद प्राप्त होने के बाद वाहन चालक डीलर के पास जाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकता है। वाहन चालक अपने वाहन में घर बैठे भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकते हैं। इसकी भी व्यवस्था की गई है।