स्मार्टफोन, जमीन जायदाद और गाड़ी वाली लखपति भिखारी महिला... 45 दिन में कमाए ढाई लाख रुपए

स्मार्टफोन, जमीन जायदाद और गाड़ी वाली लखपति भिखारी महिला... 45 दिन में कमाए ढाई लाख रुपए

इंदौर। चौराहों पर भीख मांगने वाले लोगों के किस्से तो कई सुने होंगे लेकिन इंदौर में एक महिला का अचंभित करने वाला मामला सामने आया है जो परिवार सहित चौराहे पर भीख मांगती है और इस महिला ने केवल 45 दिनों में ही ढाई लाख रुपए की बड़ी रकम कमा ली है। इस महिला ने इंदौर के एक मात्र चौराहे से इतनी बड़ी रकम कमाई है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब प्रशासन की टीम भिक्षा मांगने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी उसी कार्रवाई में इस महिला को भी पकड़ा गया था।

प्रशासन की टीम ने जब इस महिला को पकड़ा तो वह पहले तो टीम से लड़ने-झगड़ने लगी लेकिन जब उससे सख्ती की गई कि महिला के पास से 19 हजार 200 रुपए मिले। महिला ने बताया कि पौने दो महीने में ढाई लाख रुपए कमाए हैं। 1 लाख रुपए गांव भेजा। 50 हजार खाते में डाला। 50 हजार की एफडी बच्चों के नाम पर करवाई। महिला ने पूछताछ में बताया कि 15 दिन में 30 से 35 हजार रुपए की कमाई हो जाती है।

घर, जमीन, गाड़ी, स्मार्ट फोन सब कुछ 

पकड़ाई महिला और उसके पति के पास स्मार्ट फोन भी है। बीच-बीच में वह दोनों गांव चले जाते हैं और फिर वापस आ जाते हैं। गांव में घर और थोड़ी जमीन भी है। उनके परिवार के दूसरे लोग भी देश के अलग-अलग शहरों में जाकर भीख मांगते हैं। दिल्ली, चेन्नई सहित देश के अन्य शहरों में इनके परिवार के लोग भीख मांगने जाते हैं। पति के पास गाड़ी भी है।