जबलपुर में मिलेट्स की धूम, कल से जुटेंगे देशभर के कृषि वैज्ञानिक

जबलपुर में मिलेट्स की धूम, कल से जुटेंगे देशभर के कृषि वैज्ञानिक

जबलपुर। बुधवार से जबलपुर में मिलेट्स की धूम की रहेगी। जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि में आयोजित हो रहे दो दिवसीय राष्ट्रीयस्तर सम्मेलन में देशभर से श्री अन्न (मोटे अनाज) पर काम करने वाले 300 से अधिक कृषि वैज्ञानिक जुटेंगे। सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर जेएनके विवि प्रशासन मंगलवार को दिनभर तैयारियों में जुटा रहा।

विवि के डीआरएस डॉ. जीके कौतू ने बताया जी-20, अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष-2023, मध्यप्रदेश मिलेट्स मिशन के अंतर्गत जनेकृविवि, नावार्ड, नाहेप, आईआईएमआर, जीआईजेड एपीडा, मध्यप्रदेश शासन, बार्क, पीपीव्हीएफआरए के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में मिलेट्स के उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन: समस्याएं एवं समाधानकोदो, कुटकी, रांगी, सांवा, कंगनी, ज्वार, बाजरा जैसे पोषक अनाज को आम जनमानस में जागरूकता के लिए मिलेट्स के फूड फेस्टिवल एवं प्रदर्शनी लगाई जा रही है। आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला एवं डिंडोरी के प्रमुख फसल मिलेट्स के विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

ब्रीडर राईट्स किसान से लेकर शामिल होंगे व्यवसायी

ब्रीडर राईट्स प्राप्त 11 कृषक, एनजीओ के प्रतिनिधि, कृषि के क्षेत्र के सफल व्यवसायी, स्टार्टअप के प्रतिनिधि, कृषि अधिकारी, 22 जिलों में संचालित कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिक एवं कृषक, नाबार्ड के अंतर्गत 60 कृषक एवं जीआईजेड के 30 प्रगतिशील कृषक भी इसमें शामिल होंगे।

शुभारंभ आज, ऑन लाइन जुड़ेंगे केन्द्रीय मंत्री तोमर

विवि के आईपीआरओ डॉ. शेखर सिंह बघेल ने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में देश के केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर वचुर्ली जुडेंगें। साथ ही संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप सांसद लोकसभा खजुराहो वीडी शर्मा, नाबार्ड के चीफ जनरल मैनेजर निरूपम मेहरोत्रा, भारतीय एग्रो इकानोमिक रिसर्च सेंटर के जनरल सेक्रेटरी, नई दिल्ली प्रमोद चौधरी एवं विवि के कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।