राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियों को मिलेट के व्यंजन

जी-20 बैठक को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चौकस

राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियों को मिलेट के व्यंजन

नई दिल्ली। जी-20 की बैठक में भाग लेने वाले शीर्ष नेता जिस समय भू- राजनीति पर चर्चा कर रहे होंगे, उस वक्त प्रथम महिलाओं को यहां आईएआरआई के विशाल पूसा परिसर के दौरे के समय आयोजित एक प्रदर्शनी में मोटे अनाज (सुपर फूड) से जुड़े स्टार्टअप और सेलिब्रिटी शेफ के बने खाने के व्यंजनों का लुत्फ लेने का मौका मिलेगा। भारत में हरित क्रांति के उद्गम स्थल माने जाने वाले 1,200 एकड़ में फैले पूसा-आईएआरआई परिसर का एक सुनियोजित दौरा 9 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं की पत्नियों के लिए आयोजित किया गया है।

महिलाओं के लिए विशेष सुरक्षा :

सरकारी सूत्रों के अनुसार, प्रथम महिलाओं और जीवनसाथियों की सुरक्षा एक अन्य अर्धसैनिक बल सशस्त्र सीमा बल के विशेष रूप से प्रशिक्षित पुरुष और महिला कमांडो द्वारा की जाएगी।

खास मेहमानों को सोने-चांदी के बर्तनों में परोसा जाएगा खाना :

जी-20 के खास मेहमानों को सोने- चांदी के बर्तनों में खाना परोसा जाएगा, जिसमें भारत की संस्कृति और विरासत की झलक देखने को मिलेगी। इन बर्तनों को बनाने वाली कंपनी 11 होटल में खास बर्तन भेज रही है, जिसमें आईटीसी ताज भी शामिल है।

बाइडेन की भारत यात्रा में नहीं होगा कोई बदलाव:

व्हाइट हाउस ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बुधवार को एक बार फिर कोविड-19 जांच में संक्रमित नहीं पाए गए, लिहाजा इस सप्ताह होने वाली उनकी भारत और वियतनाम यात्रा में कोई बदलाव नहीं होगा।