इंदौर-भोपाल में एक माह मेट्रो की यात्रा होगी फ्री

इंदौर-भोपाल में एक माह मेट्रो की यात्रा होगी फ्री

इंदौर। इंदौर-भोपाल में मेट्रो जल्द ही चलने वाली है। दोनों शहरों में इसका सफर कैसा होगा यह समझाने के लिए करीब एक माह तक यात्रियों को फ्री मेट्रो ट्रेन की सुविधा देने पर विचार किया जा रहा है। इंदौर और भोपाल के सुपर प्रायॉरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेन चलने की समय सीमा सितंबर 2024 है।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कारपोर्रेशन भोपाल में 6.22 किमी सुभाष नगर से एम्स और इंदौर में गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर टीसीएस चौराहे तक 5.8 किलोमीटर में ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है।

दिव्यागों के लिए विशेष सुविधाएं: इस यात्रा के दौरान यात्री मेट्रो में दिव्यांगो, महिलाओं और वृद्धों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जान सकेंगे। साथ ही उन्हें बताया जाएगा कि सफर में कौन सी सावधानियां रखनी होंगी।

प्रणाली की जानकारी मिलेगी : ट्रेन के अंदर और स्टेशन पर परिसर में क्या अनुमति है, क्या प्रतिबंधित है। टिकट प्रणाली क्या है, वहीं मेट्रो स्टेशन, लिफ्ट और टिकट काउंटर पर दिव्यांगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

ब्रेल में भी मिलेगी जानकारी : यहां दृष्टिबाधितों के लिए ब्रेल लिपि का इस्तेमाल भी किया जाएगा। सीढ़ियों के साथ दिव्यांगों के लिए अलग से साइड रेलिंग और नीचे चलने के लिए विशेष प्रकार की टाइल्स लगाई जाएंगी। इससे दिव्यांग आसानी से मेट्रो रेल से आवागमन कर सकेंगे।

आम नागरिकों के लिए जब पहली बार किसी शहर में मेट्रो का संचालन शुरू किया जाता है, तो यात्रियों को जॉय राइडिंग की सुविधा दी जाती है। यह एक निश्चित अवधि के लिए नि:शुल्क सफर होता है। – शोभित टंडन, डायरेक्टर तकनीकी सिस्टम, एमपीएमआरसीएल