गुजरात के वडोदरा से 850 किमी सफर तय कर भोपाल पहुंचे मेट्रो कोच

गुजरात के वडोदरा से 850 किमी सफर तय कर भोपाल पहुंचे मेट्रो कोच

भोपाल। वडोदरा (सांवली) गुजरात से करीब 850 किमी का सफर तय कर मेट्रो कोच रात करीब 11 बजे भोपाल पहुंच गए। ट्राले में रखे इन मेट्रो कोचों को क्रेन की मदद से सोमवार सुबह सुभाष नगर मेट्रो डिपो में अनलोड किया जाएगा। अनलोडिंग का काम पूरा होने के बाद मेट्रो कोच की टेस्टिंग शुरू होगी। 25 सितंबर के बाद मेट्रो का ट्रायल रन किया जाना है। अधिकारियों के मुताबिक, डिपो में कोच अनलोडिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुभाष नगर से एम्स तक बनाए गए 6.22 किमी प्रायोरिटी कॉरीडोर में सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक मेट्रो का ट्रायल रन किया जाएगा।

ट्रायल रन के बाद सेफ्टी ट्रायल

मेट्रो के ट्रायल रन के बाद दिल्ली से टीम आएगी, जो सेफ्टी ट्रायल एवं अन्य गतिविधियां करेंगी। अगले साल मई-जून 2024 में कॉमर्शियल पैसेंजर आपरेशन शुरू किया जाएगा। मेट्रो के कोच आने के बाद सुभाष नगर डिपो में बने अनलोडिंग-वे पर अनलोड किया जाएगा। डिपो 80 एकड़ जमीन में बन रहा है। यही से मेट्रो ट्रेनों का संचालन होगा। नाइट हॉल्ट भी यहीं रहेगा।

हर कोच 22 मीटर लंबा

मेट्रो कॉपोर्रेशन के अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो के हर कोच की चौड़ाई 2.9 मीटर और लंबाई 22 मीटर है। कोच आने और पूजा-अर्चना के बाद ट्रैक पर उतारा जाएगा। इस वजह से सुभाष नगर मेट्रो डिपो में प्लेटफार्म से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।