मेट्रो बस और ट्रक में भिड़ंत, 6 घायल
जबलपुर। सवारियों को भरकर भेड़ाघाट जा रही बस और जबलपुर की ओर आ रहे ट्रक में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालक समेत 6 सवारियां घायल हुई हैं। हादसा होते ही घायलों की चीख पुकार मच गई। घायलों की आवाज सुनकर क्षेत्रीयजन मौके पर पहुंचे और सभी को बस से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। वहीं एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। हादसे में दोनों ड्रायवरों के अलावा दो अन्य को गंभीर चोटें आई है। भेड़ाघाट टीआई पूर्वा चौरसिया ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे तेवर के समीप एक मोड़ में भेड़ाघाट जा रही मेट्रो बस और जबलपुर जा रहे ट्रक में भिड़ंत हो गई।
दोनों वाहनों के पास एक टैंकर भी खड़ा था, जिसमें वाहन टकराए है, हादसे में बस में सवार हर्षिता शर्मा, श्रद्धा मिश्रा, बसंत और कामना चौबे, योगेश मिश्रा और अन्य शामिल है। कार को बचाते वक्त हुआ हादसा घायल ट्रक चालक ने बताया कि नरसिंहपुर की ओर से जबलपुर जा रहा था। जैसे ही वह अनिल पेट्रोलपंप के पास पहुंचा, तभी सामने से एक कार चालक ने कार को तेज रμतार से चलाते हुए सड़क की एक ओर से दूसरी ओर चला गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और उसने सड़क के दूसरी ओर ट्रक को मोड़ा, तभी सामने से आ रही बस ट्रक से टकरा गई।
वाहन टकराने से लगा जाम
हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने बस से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया और फिर क्रेन को सूचना दी। जिसके बाद क्रेन मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बस और ट्रक को क्रेन से उठाकर सड़क किनारे किया। जिससे यातायात सुचारु हो सका। लेकिन इसमें लगभग एक घंटे से अधिक समय लग गया। तब तक जाम की स्थिति बनी रही।