मेट्रो ट्रॉयल ‘आप क्यू में हैं’
इंदौर। मेट्रो ट्रॉयल 'आप क्यू में हैं'... जी हां, 14 सितम्बर को शुरू होने वाला ट्रॉयल रन अब 25 के बाद शुरू होने की जानकारी आ रही है। नगरीय प्रशासन विभाग को प्रोजेक्ट मेट्रो ट्रॉयल रन को लेकर शासन की हरी झंडी मिलने का इंतजार है। पूर्व में ट्रॉयल रन के लिए 14 सितम्बर की तारीख तय की गई थी। अब 25 सितम्बर के बाद गांधीनगर डिपो के स्टेशन से ट्रॉयल रन कराया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कॉर्पोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि गांधीनगर से लेकर टीसीएस तक काम पूरा हो चुका है। तीन स्टेशनों पर एस्केलेटर लगाए जा चुके हैं। पांचों स्टेशनों पर पॉवर सप्लाय के काम जोरों पर चल रहा है। पांचों स्टेशनों के कुछ हिस्सों में वेल्ंिडग और बिजली के काम किए जाना हैं। यह काम तभी संभव है, जब तीन से चार दिन बारिश न हो। अगर इस बीच बारिश होती है तो दोनों ही काम आगे बढ़ जाएंगे। अभी रोजाना तीन से चार बार सेफ्टी रन हो रहे हैं।
निगम के बस स्टैंड की तैयारी
मेट्रो ट्रेन शुरू होने की हलचल के बीच अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस (एआईसीटीएसएल) मेट्रो के मुख्य स्टेशन के समीप बस स्टैंड का निर्माण करेगा। इसके लिए शीघ्र ही जगह का चयन किया जाएगा। स्टैंड से दो इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इन बसों के चलने से मेट्रो ट्रेन को अधिक यात्री मिल सकेंगे। आईसीटीएसएल के सूत्रों ने बताया कि मेट्रो ट्रेन स्टेशन के समीप जो बस स्टैंड बनेगा, वहां से दोनों बसों के अलग-अलग रूट रहेंगे। एक बस बिजासन, कालानी नगर, बड़ा गणपति की ओर तो दूसरी सुपर कॉरिडोर से लवकुश चौराहा, एमआर-10 होते हुए विजयनगर तरफ चलाई जा सकती है। इससे दोनों तरफ के यात्री मेट्रो का लाभ ले सकेंगे।
15 से 30 की स्पीड से दौड़ते देखेंगे मेट्रो
मेट्रो का सेफ्टी रन फिलहाल 10-15 की स्पीड पर हो रहा है। जैसे ही यह ट्रॉयल रन के पड़ाव में पहुंचेगी, इसकी स्पीड को दोगुना कर दिया जाएगा, यानि 30 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी। ट्रॉयल रन के लिए नगरीय प्रशासन विभाग का अमला अगले कुछ दिनों में सुपर कॉरिडोर पहुंचेगा। अमला यहां सेफ्टी रन के साथ ट्रॉयल के लिए ट्रेन की गति 30 किलोमीटर प्रतिघंटे का निरीक्षण करेगा। हालांकि, ट्रेन की पूर्ण रूप से संचालित होने पर यह गति 80 किलोमीटर हो जाएगी।
इन क्षेत्रों को फायदा
मेट्रो ट्रेन चलने से सबसे अधिक फायदा एरोड्रम, बिजासन रोड, गांधीनगर, सुपर कॉरिडोर पर औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों, दो किलोमीटर दूर पालाखेड़ी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट धारकों तथा लवकुश चौराहा से गांधीनगर तरफ आने वालों को होगा।