सांप्रदायिक नफरत फैलाने के दोषी हैं मेटा-यूट्यूब : खड़गे
विपक्षी गठबंधन ने फेसबुक-गूगल को लिखा पत्र्
नई दिल्ली। विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को पत्र लिखा है। पत्र को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। इसमें मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कई अहम बातें की गई हैं। इसमें कहा गया है कि मेटा, अल्फाबेट और खासकर यूट्यूब भारत में सामाजिक असंगति को बढ़ावा देने और सांप्रदायिक नफरत भड़काने के दोषी हैं। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को लिखे पत्र में 28 राजनीतिक दलों के समूह ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भारत में सामाजिक वैमनस्य को बढ़ावा देने और सांप्रदायिक नफरत को भड़काने के दोषी हैं। पत्र में एक अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्र की हालिया रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया, जिसमें दावा किया गया कि कैसे भाजपा के सदस्य और समर्थक वॉट्सऐप ग्रुप जैसे माध्यमों के जरिए विभाजनकारी प्रचार का इस्तेमाल करते हैं।