मेटा ने एआई लैंग्वेज मॉडल ‘लामा-2’ लॉन्च किया, फ्री में कर सकेंगे यूज
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने मंगलवार को AI लैंग्वेज मॉडल लामा-2 लॉन्च किया है। इसे रिसर्च और कॉमर्शियल पर्पज के लिए फ्री में यूज किया जा सकता है। इसे कंपनी ने नेक्स्ट जनरेशन ओपन-सोर्स लैंग्वेज मॉडल बताया है।
मेटा और माइक्रोसॉफ्ट ने पार्टनरशिप की
मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि लामा-2 को पेश करने के लिए मेटा ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों कंपनियां लामा-2 मॉडल के लिए एक टीम बना रही हैं। माइक्रोसॉफ्ट की एज्योर क्लाउड सर्विस के जरिए लामा-2 को एक्सेस कर सकते हैं। ज्ञात हो कि बार्ड को कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने गूगल O/I 2023 इवेंट में एआई चैटबॉट ‘बार्ड’ को 180 से अधिक देशों में लॉन्च किया था। इससे पहले यह सिर्फ यूके और यूएस में अवेलेबल था। वहीं, OpenAI का चैटबॉट 30 नवंबर 2022 को लॉन्च हुआ था।
ओपन सोर्स इनोवेशन को बढ़ावा देता है
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ओपन सोर्स इनोवेशन को बढ़ावा देता है, क्योंकि यह कई डेवलपर्स को नई टेक्नोलॉजी बनाने में सक्षम बनाता है।
हाल में एलन मस्क ने लॉन्च की xAI कंपनी
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने यूनिवर्स के रियल नेचर को समझने के गोल के साथ एक नई एआई कंपनी की शुरुआत की। इस कंपनी का नाम xAI है। इस दौरान मस्क ने कहा कि एआई 5 साल में ह्यूमन इंटेलिजेंस से आगे निकल जाएगा। AI की टीम में डीपमाइंड, ओपन एआई, गूगल रिसर्च, माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च और टेस्ला में काम कर चुके लोग हैं। इन टीम मेंबर्स ने डीपमाइंड के अल्फाकोड और ओपनएआई के जीपीटी-3.5 और जीपीटी-4 चैटबॉट जैसे प्रोजेक्ट पर काम किया है। मस्क इस टीम को लीड करेंगे। नई कंपनी मस्क की X Corp से अलग है, लेकिन (ट्विटर), टेस्ला और अन्य कंपनियों के साथ मिलकर काम करेगी। मेटा ने कहा कि लामा-2 ट्रांसपेरेंसी और रीच को बढ़ावा देता है। हम जानते हैं कि AI समाज में अपने साथ जोखिम भी लेकर आता है। इसलिए हम AI मॉडल बनाने के लिए कमिटेड हैं।