आयुष्मान योजना की प्रोत्साहन राशि से वंचित मेडिकल कर्मियों ने खोला मोर्चा
जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी आयुष्मान योजना के प्रोत्साहन राशि से अब तक वंचित हैं। नाराज कर्मचारी कॉलेज के आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ. परवेज सिद्दकी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आक्रोशित कर्मचारियों ने डीन कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी कर अपनी मांग प्रबंधन के सामने रखी।
कर्मचारियों द्वारा मोर्चा खोलने के बाद नाराज कर्मियों को मनाने पहुंचे नोड़ल अधिकारी डॉ. परवेज सिद्दकी ने चर्चा में कहा जो राशि दी जाने उसका समायोजन कर आपको दे रहे हैं। मामला वित्त से जुड़ा हुआ है लिहाजा इसे कार्य परिषद के समक्ष रखना जरूरी है शेष कार्रवाई के लिए आदेश जारी कर रहे हैं। इस पर कर्मचारी इस बात को लेकर अड़े रहे कि जब तक लिखित में नहीं देंगे विरोध जारी रहेगा।
चिकित्सकों से वसूले जाना है लाखों
जानकारी के मुताबिक योजना के तहत जो राशि चिकित्सकों को ज्यादा दे दी उसे प्रबंधन को वसूलना है लिहाज अपने ही साथी चिकित्सकों से इस राशि की वसूली करने में जिम्मेदारों को पसीने छूट रहे हैं। यह राशि करीब 25 लाख से ज्यादा है, जिसे चिकित्सकों से लेकर कर्मचारियों को देना है।
क्या कहते हैं कर्मचारी
मप्र चिकित्सा शिक्षा कर्मचारी संघ के संयोजक वीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि सोमवार को कर्मचारियों ने उक्त अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जब तक राशि को दिए जाने को लेकर अधिकारी लिखित आश्वासन नहीं देते तब विरोध जारी रहेगा। मंगलवार को भी एक घंटे प्रदर्शन किया जाएगा। सोमवार को प्रदर्शन में अरुण चतुर्वेदी, घनश्याम, साहिल सिद्दकी, राजू मस्के सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
मैंने कर्मचारियों से इस संबंध में चर्चा की है इसके संबंध आदेश भी दे दिए है। यह मुद्दा कार्य परिषद के सामने रखेंगे, वहां से जो निर्णय होगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. परवेज सिद्दकी नोड़ल अधिकारी आयुष्मान योजना मेडिकल कॉलेज