हॉस्पिटल मैनेजमेंट में एमबीए कराएगी मेडिकल यूनिवर्सिटी

हॉस्पिटल मैनेजमेंट में एमबीए कराएगी मेडिकल यूनिवर्सिटी

जबलपुर। प्रदेश में मेडिकल के छात्र अब हॉस्पिटल मैनेजमेंट में एमबीए कर सकेंगे इसके लिए मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विवि जल्द ही कोर्स शुरू करने जा रहा है। इसके साथ ही 6 माह से 1 साल व 2 साल की अवधि वाले शार्ट टर्म कोर्सेस को भी अपने प्रस्ताव में शामिल कर अगली कार्य परिषद की बैठक में रखने की तैयारी कर ली है। ईसी बैठक में हरी झंडी मिलते ही इन कोर्सेस को शुरू कर दिया जाएगा।

एमबीए के साथ इन कोर्सेस को रखा प्रस्ताव में

विवि प्रशासन के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन में एमबीए कराने जाने के साथ विवि ने शार्ट टर्म कोर्स नियो नेटल केयर सर्टिफिकेट कोर्स, न्यूरो एंडोस्कोपी फेलोशिप कोर्स को भी प्रस्ताव में शामिल किया। इन कोर्सेस के लिए विवि प्रशासन करिकुल्म तैयार करेगा। जो कॉलेज इसे पूरा करेंगे वे ही इन कोर्सेस को करा पाएंगे। इन कोर्सेस के सर्टिफिकेट विवि देगा।

ये होगा फायदा

विवि प्रशासन का मानना है कि इन शार्ट टर्म कोर्सेस को करने के बाद नए चिकित्सकों को काम करने में आसानी होगी। इसमें सबसे ज्यादा लाभ ग्रामों में पोस्टिंग के दौरान उन्हें मिलेगा। साथ ही शार्ट टर्म कोर्स रोजगार के नए अवसर भी चिकित्सकों को देगा।

छात्र हित में विवि प्रशासन कुलपति के निर्देशन में हॉस्पिटल मैनेजमेंट सहित अन्य शार्ट टर्म कोर्सेस का करिकुल्म तैयार करेगा। इन कोर्सेस को शुरू करने के लिए प्रस्ताव तैयार है अगली कार्य परिषद की बैठक में इसे पास कराने के लिए सदस्यों के समक्ष रखा जाएगा। डॉ. पुष्पराज सिंह बघेल, रजिस्ट्रार एमयू