मेडिकल कॉलेज की डीन तमतमाई: मेला कर्मी से कहा झूठ मत बोलो, एक तमाचा खींचकर लगाऊंगी
जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत आने वाले दद्दा मैदान में होने वाले फन फेस्टिवल में अनुमति से अधिक जगह लिए जाने से डीन डॉ. गीता गुईन का गुस्सा आयोजक पर फूट पड़ा। तमतमाते हुए उन्होंने मेला कर्मचारी को कहा मैं फोटो दिखाऊ... परसों में यहां आकर खड़े होकर गई हूं और तुम मुझसे झूठ बोल रहे हो एक तमाचा खींचकर लगाऊंगी तुमको। इस दौरान किसी कर्मी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो में डीन एक व्यक्ति को डांटते हुए कह रही है कि मैदान में जितने जगह की अनुमति दी गई थी उससे ज्यादा ली गई और वो भी झूठ बोलकर।
बताया जाता है कि मेडिकल कालेज के दद्दा मैदान में गरीब बच्चों के लिए फन फेस्टिवल मेले का आयोजन होना था। इसके लिए मेडिकल कॉलेज डीन ने भोपाल से आई एक संस्था को 45 दिनों के लिए मैदान किराए पर दे दिया। बात में पता चला कि सोशल कार्यक्रम के लिए जिस मैदान को लिया गया था उसे व्यापार के लिए उपयोग किया जा रहा है। विवाद को देखते हुए फन फेस्टिवल मेले को प्रशासन ने निरस्त कर दिया है।
डीन मैडम एसडीएम के साथ पहुंची मैदान
मेडिकल प्रशासन ने फन फेस्टिवल के लिए आवेदन में निर्धारित जगह दी थी, परंतु मेला आयोजकों ने इससे अधिक जगह पर अपना टेंट लगा लिया था। तीन दिन पहले डीन डॉक्टर गीता गुईन जब मौके पर गई थी, तो उन्होंने आयोजकों को मना किया था कि जितनी अनुमति है उतने ही स्थान पर टेंट लगाना।