महापौर पहुंचीं सड़क निर्माण देखने, अधिकारियों को दिए निर्देश
ग्वालियर। एक बार फिर महापौर शोभा सतीश सिकरवार मुरार क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़कों को देखने के लिए पहुंचीं। जिसके चलते उन्होंने वार्ड क्रमांक 20 व 26 में बनाई जा रही सड़कों को देखा, साथ ही निर्माण कार्य में खामियों को दूर करने व गुणवत्ता बनाए रखने के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंगलवार को महापौर ने वार्ड 20 के अंतर्गत अशोक कॉलोनी, नई बस्ती, शर्मा कॉलोनी, गोकुल महाराज की टाल क्षेत्र में हो रहे सीसी रोड निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही निर्माण व क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतु कुछ नवीन सीवर-सड़क निर्माण कार्य कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के नागरिक हरेंद्र वर्मा, सुखबीर तोमर, राजेश तोमर उपस्थित रहे। इसके बाद महापौर ने वार्ड 26 के अंतर्गत घासमंडी, मुरार में चल रहे सड़कों के डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया और स्थानीय निवासियों की समस्याओं को सुनकर निराकरण के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, विनोद जैन, प्रेम गुप्ता उपस्थित रहे।
महापौर कल करेंगी लोकमंत्रणा
महापौर आमजनों की समस्याओं से रूबरू होने व उनका निराकरण समयसीमा में करने के लिए 2 मार्च को दोपहर 12 से 2 बजे तक निगम मुख्यालय सिटी सेंटर पर लोकमंत्रणा करेंगी। साथ ही अधिकारियों के साथ बैठकर समस्याओं का निराकरण भी कराएंगी।
महापौर ने पंचवटी वस्त्र नगर में किया भूमिपूजन
महापौर ने 11 लाख रुपए की लागत से वार्ड 58 के अंतर्गत पंचवटी वस्त्र नगर की सीसी सड़क का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, पार्षद सुरेंद्र साहू, पार्षद अंकित कट्ठल, क्षेत्राधिकारी आशीष राजपूत उपस्थित रहे।